राजस्थान मे तेजी बढ़ रहे कोरोना केसों को रोकने के लिए गहलोत सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाया है। आज कोरोना की तीसरी लहर का पहला वीकेंड कर्फ्यू पूरे राज्य में लगा है। इसी क्रम में सवाई माधोपुर जिले की बात करें तो रात 11 बजे से ही पुलिस ने वीकेंड कर्फ्यू की सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।
आज सुबह से जिले एवं शहर के प्रमुख मार्ग पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात है। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पहले वीकेंड कर्फ्यू की पालना जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आमजन से पुरी करवा रहा है। शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जिले मे वीकेंड कर्फ्यू लगा हुआ है। जिसके तहत आज सुबह से ही शहर के हर मार्ग तथा चौराहे पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात है।
जिले में डेयरी, किराना और फल-सब्जी की दुकानों को खुला रखा गया है। वहीं जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानों को बंद किया गया है। सुबह से शहर और जिले में अनावश्यक घूम रहे लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ऐसे लोगों के चालान भी काट रही है। इसके अलावा मोटरसाइकिल तक को जब्त कर लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज रही है।
जिले में पुलिस की सख्ती के बाद अधिकतर बाजार पूरी तरह से सुनसान दिखाई दे रहे हैं। एसपी सुनील कुमार विश्नोई, डीएसपी सुरेन्द्र कुमार दानोदिया और सभी सीओ के सुपरविजन में सभी थानाप्रभारी लगातार गश्त कर रहे है। वहीं दूसरी ओर एसडीएम कपिल शर्मा ने जिले की कमान संभाल रखी हैं।