कोरोना संक्रमण के प्रसार की चैन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाड़ा एवं सख्त लॉकडाउन लगाया हुआ है। जिला कलेक्टर द्वारा जिले में लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन की 29 जेईटी बनाई गई है। संयुक्त टीमों द्वारा सख्ती के साथ गाइडलाइन की पालना करवाने तथा गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने पर चालान काटने की कार्रवाई भी की जा रही है।
सोमवार को सुबह नौ से साढे नौ बजे के बीच सभी उपखंड मुख्यालय एवं बड़े कस्बों में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च निकालकर लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के निर्देश दिए। सवाई माधोपुर में तहसीलदार प्रीति मीना, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाड़ी, पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया, थानाधिकारी कुसुमलता सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च किया। इसी प्रकार गंगापुर में उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने मुख्य बाजार में पैदल मार्च निकाला। मित्रपुरा, बौंली, चौथ का बरवाड़ा, मलारना डूंगर, खंडार, वजीरपुर, बामनवास सहित अन्य स्थानों पर भी पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा पैदल मार्च निकाला तथा लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने, मास्क लगाने, गाइड लाइन का पालन करने का संदेश दिया।