मुरारी लाल स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाडा ने राजवीर पुत्र भंवर सिह निवासी कलवाडा थाना कलवाडा से जयपुर शहर व दुसरे ने अपना नाम अस्लपम पुत्र कमरूदीन निवासी टापुर, राजेश खन्ना हैड कानि. थाना सूरवाल ने दिलखुश पुत्र राधेश्याम निवासी सीनोली, हैड कानि. थाना मलारना डुंगर ने शेरसिंह पुत्र रामलाल निवासी पिपलवाङा नदी थाना मलारना डूंगर, जगदीश प्रसाद हैड कानि. थाना वजीरपुर ने जयसिह पुत्र रामसहाय निवासी कुुसाय, राजपाल पुत्र षिव्वू निवासी नारायना, नवल पुत्र सिल्ली, जतमन पुत्र सिल्ली निवासी खेडला थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
अब्दुल खालिक स.उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने हरिराम पुत्र प्रताप हरिजन निवासी ककोड, देवी लाल स.उ.नि. थाना बाटोदा ने धारा सिह पुत्र रामकरण निवासी नवाडया मीना जीवद थाना बाटोदा को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 3 आरोपी गिरफ्तार:-
अब्दुल खालिक हैड कानि. थाना कोतवाली ने मुकेश पुत्र रतनलाल निवासी धुआकला, चन्दन पुत्र मुन्नालाल निवासी ककोड, अवधेश कुमार हैड कानि. थाना सदर गंगापुर ने राजेन्द्र पुत्र बुधराम निवासी कडी झोपडी थाना सदर गंगापुरसिटी को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब बेचता 1 आरोपी गिरफ्तार:-
महैश चन्द स.उ.नि. थाना बौंली ने जीतराम पुत्र रामफुल निवासी भेडोली को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम भैडोली पर अवैध देशी शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 55 पव्वा अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मु.न. 270/18 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना बौंली पर दर्ज किया गया।
जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार:-
बत्ती लाल स.उ.नि. थाना सूरवाल ने बाबूलाल पुत्र बद्रीलाल निवासी लोरवाडा, कैलाश पुत्र रामनिवास निवासी लोरवाडा, मोहन पुत्र रामविलाश निवासी लोरवाडा को ग्राम बरनाला में जुआ खेलने के आरोप मय 52ताश पत्ती व 1070 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न.:- 197/18 धारा 13 आर पी जी ओ में थाना सूरवाल पर दर्ज किया गया। अवधेश कुमार हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने नारद पुत्र माधो, पुखराज पुत्र चिरंजी, मौहरसिह पुत्र रामनिवास, कमलेश पुत्र मीठालाल, महेश पुत्र प्रभूलाल निवासी मीनापाडा, मानसिह पुत्र रामचन्द निवासी कडी झोपडी, थाना सदर गंगापुरसिटी को ग्राम मीणापाडा में जुआ खेलने के आरोप मय 52 ताश पत्ती व 3170 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न.:- 221/18 धारा 13 आर पी जी ओ में थाना सदर गंगापुर पर दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात का 02 आरोपी गिरफ्तार:-
भगवत सिंह स.उ.नि. थाना बौंली ने घमन्डी पुत्र मथुरा लाल निवासी बहनोली को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध सपना महावर पुत्री गजानन्द निवासी आदर्श नगर कोलेज रोड गंगापुर सिटी ने दिनांक 14.08.2018 को थाना गंगापुर सिटी पर 261/18 धारा 498ए,406,323 आइपीसी में दर्ज कराया था।
इसी प्रकार भगवत सिंह स.उ.नि. थाना बौंली ने मुकेश व लालचन्द पुत्रा सीताराम निवासी पीपलवाडा को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध सपना महावर पुत्री श्री गजानन्द निवासी आदर्श नगर कोलेज रोड गंगापुर सिटी ने दिनांक 14.08.2018 को थाना गंगापुर सिटी पर मु.नं. 215/18 धारा 498ए,406, आइपीसी में दर्ज
5 वारंटी गिरफ्तार:-
देवीलाल एच सी 25 थाना बाटोदा ने फरार वारण्टी अनील पुत्र मनोहरलाल निवासी लहडको कलाॅ थाना रेणी जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध प्रकरण संख्या जे एम कोर्ट बामनवास प्रकरण संख्या आमदा वारन्ट 365/16 विजय उर्फ विज्जो जे एम कोर्ट बामनवास के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
प्रेमप्रकाश हैड कानि. थाना बाटोदा ने फरार वारण्टी हरिमोहन पुत्र रामप्रसाद निवासी पलासोद थाना बाudhटोदा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध प्रकरण संख्या जे एम कोर्ट बामनवास प्रकरण संख्या आमदा वारन्ट 2/17 जे एम कोर्ट बामनवास के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
सलीमुददीन हैड कानि. थाना बाटोदा ने फरार वारण्टी तेजराम पुत्र श्री राधेश्याम जाति कीर उम्र 25 साल निवासी कीरो की ढाणी बिछौछ थाना बाटोदा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध प्रकरण संख्या जे एम कोर्ट बामनवास प्रकरण संख्या आमदा वारन्ट 125/15 सरकार बनाम तेजराम ज एम कोर्ट बामनवास के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
ईश्वर सिंह उ.नि. थाना कोतवाली ने फरार वारण्टी सल्या उर्फ देवीलाल निवासी हरिजन बस्ती शहर स.मा.को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध प्रकरण संख्या जे एम कोर्ट बामनवास प्रकरण संख्या आमदा प्रकरण संख्या 163ध्13 सरकार बनाम सल्या के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
इसी प्रकार ईश्वर सिंह उ.नि. थाना कोतवाली ने फरार वारण्टी बबलू उर्फ मकसूद पुत्र नसरूद्धीन निवासी कुतलपुरा जाटान रेल्वे कोलनी स.मा. को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध प्रकरण संख्या जे एम कोर्ट बामनवास प्रकरण संख्या आमदा प्रकरण संख्या प्रकरण संख्या 1073ध्16 के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।