Thursday , 8 August 2024

जिले भर से पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शांति भंग करने के 4 आरोपी गिरफ्तारः-

बत्तीलाल स.उ.नि. थाना सूरवाल ने बनवारी उर्फ बीरवल पुत्र रामकिशन निवासी नीदडदा, घनश्याम एचसी थाना चौथ का बरवाडा ने विजेन्द्र पुत्र रामलाल निवासी हस्तगंज, रामस्वरूप स.उ.नि. थाना उदेई मोड गंगापुरसिटी ने धारासिंह पुत्र जुआरी, मोहरसिंह पुत्र जुआरी निवासी सपेरा बस्ती थाना उदेई मोड को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

police arrest  accused Eleven  Crime News Drinkndrive Disturbing Peace Sawai madhopur

शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-

गजानन्द उ.नि. थानाधिकरी थाना रवांजना डूंगर ने फूलचन्द पुत्र हरिमोहन निवासी मुई थाना रवांजना उूंगर जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

सट्टे की खाईवाली करतेे 3 आरोपी गिरफ्तार:-

रामस्वरूप स.उ.नि. थाना उदेई मोड गंगापुरसिटी ने शिवचरण पुत्र केदार निवासी बडी उदेई थाना सदर गंगापुरसिटी को सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व 1210 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 01/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना उदेई मोड गंगापुरसिटी पर दर्ज किया गया शिवदयाल हैड कानि. थाना उदेई मोड गंगापुरसिटी ने मुस्ताक खां पुत्र सावुददीन निवासी चमनपुरा थाना उदेई मोड को सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व 1350 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 02/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना उदेई मोड गंगापुरसिटी पर दर्ज किया गया। धर्मेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने रामकेश उर्फ केरडा पुत्र कालूराम निवासी गम्भीरा थाना केातवाली जिला सवाई माधोपुर को गणेश मन्दिर के पीछे बजरिया स.मा. में सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व 2060 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 309/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन पर दर्ज किया गया।

अवैध शराब बेचते 3 आरोपी गिरफ्तार:-

राजेश खन्ना हैड कानि. थाना सूरवाल ने मोहर सिहं पुत्र केशरलाल निवासी बाडोलास थाना सूरवाल को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम बाडोलास में अवैध शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 58 पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मु.न. 204/18 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना सूरवाल पर दर्ज किया गया। हनुमान स.उ.नि. थाना पीलौदा ने चेतन कुमार पुत्र प्रेमनारायण निवासी मोहचा थाना पीलोदा को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम मोहचा में अवैध शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 45 पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मु.न. 77/18 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना पीलौदा पर दर्ज किया गया।
इसी प्रकार लालचन्द हैड कानि. थाना मलारना डूंगर ने मेघराज पुत्र रामेश्वर निवासी सांकडा थाना मलारना डूगंर को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम सांकडा में अवैध शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 62 प्लास्टिक के पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मु.न. 209/18 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना मलारना डूंगर पर दर्ज किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Last date for installing HSRP plate on vehicles extended in rajasthan

वाहनों पर एचएसआरपी प्लेट लगाने की अंतिम तारीख बढ़ी

जयपुर: परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगवाने की अंतिम …

Women will get free travel in roadways buses on Rakshabandhan in rajasthan

रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में मिलेगी निःशुल्क यात्रा

जयपुर: उपमुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देशों पर रोडवेज …

मनोनीत राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे पहुंचे जयपुर

जयपुर: राजस्थान के मनोनीत राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे मंगलवार दोपहर को राजकीय वायुयान से जयपुर …

Area Domination campaign by Sawai Madhopur Police

दो दिवसीय एरिया डोमीनेशन अभियान में 150 व्यक्ति पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर: महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेन्ज भरतपुर के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ममता …

Now helmets and other gift items will not be able to be given in blood donation camps in rajasthan

रक्तदान शिविरों में हेलमेट सहित अन्य गिफ्ट सामान देने पर लगी रोक

जयपुर / Jaipur : बीते कुछ वर्षों से राज्य में आयोजित रक्तदान शिविरों (Blood Donation …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !