Saturday , 24 May 2025

जिले भर से पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शांति भंग करने के 4 आरोपी गिरफ्तारः-

बत्तीलाल स.उ.नि. थाना सूरवाल ने बनवारी उर्फ बीरवल पुत्र रामकिशन निवासी नीदडदा, घनश्याम एचसी थाना चौथ का बरवाडा ने विजेन्द्र पुत्र रामलाल निवासी हस्तगंज, रामस्वरूप स.उ.नि. थाना उदेई मोड गंगापुरसिटी ने धारासिंह पुत्र जुआरी, मोहरसिंह पुत्र जुआरी निवासी सपेरा बस्ती थाना उदेई मोड को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

police arrest  accused Eleven  Crime News Drinkndrive Disturbing Peace Sawai madhopur

शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-

गजानन्द उ.नि. थानाधिकरी थाना रवांजना डूंगर ने फूलचन्द पुत्र हरिमोहन निवासी मुई थाना रवांजना उूंगर जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

सट्टे की खाईवाली करतेे 3 आरोपी गिरफ्तार:-

रामस्वरूप स.उ.नि. थाना उदेई मोड गंगापुरसिटी ने शिवचरण पुत्र केदार निवासी बडी उदेई थाना सदर गंगापुरसिटी को सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व 1210 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 01/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना उदेई मोड गंगापुरसिटी पर दर्ज किया गया शिवदयाल हैड कानि. थाना उदेई मोड गंगापुरसिटी ने मुस्ताक खां पुत्र सावुददीन निवासी चमनपुरा थाना उदेई मोड को सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व 1350 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 02/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना उदेई मोड गंगापुरसिटी पर दर्ज किया गया। धर्मेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने रामकेश उर्फ केरडा पुत्र कालूराम निवासी गम्भीरा थाना केातवाली जिला सवाई माधोपुर को गणेश मन्दिर के पीछे बजरिया स.मा. में सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व 2060 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 309/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन पर दर्ज किया गया।

अवैध शराब बेचते 3 आरोपी गिरफ्तार:-

राजेश खन्ना हैड कानि. थाना सूरवाल ने मोहर सिहं पुत्र केशरलाल निवासी बाडोलास थाना सूरवाल को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम बाडोलास में अवैध शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 58 पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मु.न. 204/18 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना सूरवाल पर दर्ज किया गया। हनुमान स.उ.नि. थाना पीलौदा ने चेतन कुमार पुत्र प्रेमनारायण निवासी मोहचा थाना पीलोदा को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम मोहचा में अवैध शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 45 पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मु.न. 77/18 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना पीलौदा पर दर्ज किया गया।
इसी प्रकार लालचन्द हैड कानि. थाना मलारना डूंगर ने मेघराज पुत्र रामेश्वर निवासी सांकडा थाना मलारना डूगंर को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम सांकडा में अवैध शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 62 प्लास्टिक के पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मु.न. 209/18 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना मलारना डूंगर पर दर्ज किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

RBSE 12th board result released

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी     अजमेर: RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट …

DST Gangapur City Chauth Ka Barwara Police News Sawai Madhopur 21 May 25

दो हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार

दो हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: डीएसटी गंगापुर सिटी …

Fire broke out in a factory located in RICO Industrial Area gangapur city

रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान     सवाई …

Fire broke out in the house due to electric sparking in barnala sawai madhopur

बिजली स्पार्किंग से घर में लगी आग, किसान के घर में साढ़े बारह लाख का सामान जला

सवाई माधोपुर: बरनाला तहसील के समीपवर्ती भवरकी गाँव में सोमवार को सुबह विद्युत लाइन में …

Medical license of two medical store suspended in sawai madhopur

दो दवा विक्रेताओं का खुदरा औषधि अनुज्ञापत्र निलंबित

सवाई माधोपुर: सहायक औषधि नियन्त्रक एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी चन्द्र प्रकाश जाटव ने निरीक्षण के दौरान …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !