शांति भंग करने के 8 आरोपी गिरफ्तारः
बच्चू सिह हैड कानि. थाना बौंली ने उदयराज पुत्र प्रहलाद मीना निवासी सराय, अनिल पुत्र हिम्मत सिंह मीना निवासी राधेकी बामनवास, नीरज पुत्र चरतलाल मीना निवासी गण्डाल बामनवास, विनोद उ.नि. ने बोलताराम पुत्र प्रहलाद मीना निवासी, मनीष शर्मा पुत्र चमनलाल शर्मा निवासी जोगीपुर रोड थाना कागँडा हिमाचलप्रदेश हाल वेटर सिद्धि विनायक होटल, हँसराज पुत्र प्रभूदयाल सैनी निवासी सूरवाल हाल होटल सिद्धि विनायक को, गोविन्द सिह स.उ.नि. थाना सूरवाल ने कालू उर्फ विमल पुत्र श्रीदास योगी निवासी गोठडा, मेघराज पुत्र प्रहलाद मीना निवासी मैनपुरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तार:
चन्द्र प्रकाश पु.नि. थानाधिकारी थाना बौंली ने भगवान सिंह पुत्र छोटूलाल बैरवा निवासी मागंरोल को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तार:
बृजेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर ने थाने पर दर्ज मुकदमें में केशव पुत्र बाबूलाल मीना, जामन्त पुत्र हनुमान मीना निवासीयान भाडौती थाना मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरुद्ध जगदीश मीणा निवासी गम्भीरा ने दिनांक 27.07.2018 को थाना मलारना डूगर पर मु.नं. 173/18 धारा 341,323,504,354/34 आईपीसी व 7/8 POCSO ACT में दर्ज कराया था ।
ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तारः
गोविन्द सिह स.उ.नि. थाना सूरवाल ने मुकेश पुत्र कंवरपाल मीना निवासी मैनपुरा को तेज आवाज में डेक मशीन स्पीकर बजाने के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी थाने के सामनें तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था। जिस पर आरोपी के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत मु.न. 165/18 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना सूरवाल पर दर्ज कर डेक मशीन, स्पीकर मय मैमोरी कार्ड के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
1 स्थाई वारंटी गिरफ्तार:
गोविन्द कानि. थाना बौली ने स्थाई वारण्टी मुकेश पुत्र रामबिलास मीना निवासी बडागांव सरवर को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय जे.एम. बौंली द्वारा प्रकरण संख्या 331/10 के तहत वारण्ट जारी किया गया था।