पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज शुक्वारर को 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार राजेश गुर्जर पुत्र प्रहलाद गुर्जर निवासी भडेरडा थाना मानटाउन सवाई माधोपुर, नीरज पुत्र झिगूरिया निवासी सुनकई थाना सरमथुरा जिला धौलपुर, कमलेश पुत्र रामनिवास निवासी रांवल थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर, दुर्गालाल पुत्र छोटुलाल निवासी तलावड़ा थाना खण्डार, विमल कुमार उर्फ मनीष पुत्र शिवदयाल निवासी मूर्ति मोहल्ला गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित आरोपी विनोद लाम्बा पुत्र महावीर प्रसाद निवासी लाम्बा गोठड़ा थाना बग्गड जिला झुन्झूनु हाल निवासी मकान नंबर एफ-2 सोनू अपार्टमेन्ट भगवती नगर निवारु रोड़ जयपुर थाना करधनी जिला जयपुर, मुबीन पुत्र मम्मन खान निवासी राजीव कॉलोनी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया।
अवैध शराब बेचते कन्हैयालाल पुत्र केसरलाल निवासी ग्राम भेडोला थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया। सट्टा लगाते अकील पुत्र अब्दुल करीम निवासी मिर्जा मौहल्ला मेहताजी की हवेली शहर सवाई माधोपुर, इरफान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी हम्माल मौहल्ला शहर सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया। शराब पीकर उत्पात मचाते दिलीप पुत्र सियाराम, राकेश पुत्र जगमोहन, मनोज पुत्र अमृतलाल निवासीयान किशोरपुर थाना वजीरपुर को गिरफ्तार किया।