शांति भंग करने के 8 आरोपी गिरफ्तार:-
जीतेन्द उ.नि. थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर ने राजकुमार पुत्र रामफूल प्रजापत निवासी पढाना, असलम पुत्र सलीम फकीर निवासी पढाना, ओमप्रकाश पुत्र प्रसादी लाल निवासी मकसूदनपुरा, मानसिंह पुत्र रामलाल गुर्जर निवासी मकसूदनपुरा, मदनमोहन पुत्र शिवजी गुर्जर निवासी मकसूदनपुरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
राजबब्बर हैड कानि. थाना बौंली ने भरतलाल पुत्र रघुवीर निवासी जटावती थाना बौंली, हरिसिंह पुत्र मीठालाल निवासी हथडोली थाना बौंली जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
साविर खाॅन स.उ.नि. थाना कोतवाली ने रुपसिंह पुत्र रामसहाय निवासी भदलाव थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
इकरार हैड कानि. थाना मानटाउन ने अजय कुमार पुत्र बत्तीलाल निवासी खेडली थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
इकरार हैड कानि. थाना मानटाउन ने दिलराज पुत्र कमल कुमार निवासी रावल थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
बिजेन्द्र सिंह स.उ.नि. थाना बौंली ने प्रेमचन्द उर्फ लाल चन्द पुत्र डालचन्द निवासी बोरदा थाना बौंली को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व थाना बौंली पर मु.न. 20/20 U/S-380 IPC में दर्ज किया गया था।
1 वारंटी गिरफ्तार:
जितेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने फरार वारंटी ज्ञानसिंह पुत्र हरिसिंह निवासी सलेमपुर थाना सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व कोर्ट केश नम्बर 951/18 में न्यायलय जेएएम. 02 गगापुर सिटी द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
जुआ खेलते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
हनुमान प्रसाद स.उ.नि. थाना रवांजना डूंगर ने रामकेश पुत्र रामफूल, रामसिंह पुत्र मूलचन्द निवासीयान मुई थाना रवांजना डूंगर को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुलजिम सार्वजनिक स्थान मुई में रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिस पर आरोपियान से 52 ताश के पत्ते व 1050 रु जप्त कर गिरफ्तार किया गया व मु.नं. 15/20 13 RPGO में थाना रवांजना डूंगर पर दर्ज किया गया।