शांति भंग करने के 7 आरोपी गिरफ्तार:-
माधोसिंह हैड कानि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने राजकुमार पुत्र नैवा निवासी कंजर बस्ती चौथ का बरवाड़ा थाना को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
जब्बारशाह हैड कानि. थाना पीलौदा ने अतरसिंह पुत्र रामखिलाडी निवासी मौहचा थाना पीलौदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
मोहनलाल हैड कानि. थाना खण्डार ने विनोद कुमार पुत्र रमेश, आशाराम पुत्र रमेश निवासीयान सुमनपुरा की झौपडी थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शंभूसिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने रामहरि पुत्र भैरूलाल निवासी नरोला थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
भगवतसिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने नेतराम पुत्र प्रभूलाल निवासी सामरसा थाना मानपुर जिला श्योपुर एमपी, महावीर पुत्र राधेश्याम निवासी काचरमोली थाना मानपुर जिला श्योपुर एमपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
वीर सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने रुपसिंह पुत्र रामचन्द्र निवासी जोडली थाना सपोटरा जिला करौली को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
1 वारंटी गिरफ्तार:-
रामकिशन स.उ.नि. थाना कोतवाली ने फरार वारंटी नरेन्द्र सिंह राजावत पुत्र हनुमान सिंह निवासी महावीर नगर अनाज मण्डी के सामने स.मा. को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व 58/12 व 99/12 सरकार बनाम दिनेश व महेश वगैरह में श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट स.मा. द्वारा गिरफ्तार वारंट जारी किया गया था।
दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तार:-
राजकुमार पु.नि. थानाधिकारी बौंली ने इरफान पुत्र सलीम निवासी चौथ का बरवाड़ा जिला स.मा. को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना बौंली पर मु.न. 211/19 धारा 354बी, 506 आईपीसी 11/12 पोक्सो एक्ट, 67 डी आईटी एक्ट में दर्ज किया गया था।
किरोडीलाल स.उ.नि. थाना उदई मोड ने वजीर खान पुत्र रहीम खान निवासी अबू बकर मस्जिद के पास वार्ड न. 44 दशहरा मैदान गंगापुर सिटी को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना उदई मोड पर मु.नं. 284/19 मय धारा 332,353 ता.हि. व 3पी.डी.पी.पी. एक्ट में दर्ज किया गया था।
जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार:-
साबिरखान स.उ.नि. थाना कोतवाली ने किशोर पुत्र गंगाराम निवासी कुण्डेरा थाना कोतवाली स.मा., पूरण पुत्र शिवनारायण निवासी कुण्डेरा, राजू उर्फ राजेश पुत्र कानाराम निवासी कुण्डेरा थाना कोतवाली स.मा. को सार्वजनिक स्थान पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार कर मय जुआ उपकरण व 2360 रूपये जप्त कर गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पर मु.न. 466/19 u/s 13 rpgo में दर्ज किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
अवधेश सिंह हैड कानि. थाना सूरवाल ने फुरखान पुत्र मुन्शफ खान निवासी दोनायचा थाना मलारना ड़ूंगर स.मा. को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी थाने के सामने ट्रेक्टर पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते हुए जा रहा था। जिस पर आरोपी के विरूद्ध मु.न. 272/19 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।