सवाई माधोपुर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है। पुलिस ने अभियान के तहत शांति भंग व अन्य दर्ज मुकदमों में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सन्तोष रेगर पुत्र नाथुलाल निवासी रेलवे कॉलोनी सवाई माधोपुर, सुरेन्द्र जाटव पुत्र मटकुली राम निवासी रेलवे कॉलोनी कोतवाली सवाओ माधोपुर, प्रदीप पुत्र बिजेन्द्र निवासी शिव मन्दिर के पास रेलवे कॉलोनी सवाई माधोपुर, गणपत पुत्र छीतर निवासी रवांजना चौड़, मुरारी पुत्र अर्जुन निवासी हलौन्दा गुजरान, महावीर सैन पुत्र मूलचन्द सैन निवासी पांवडेरा चौथ का बरवाड़ा, कृष्णवतार सैन पुत्र मूलचन्द सैन निवासी पांवेडरा चौथ का बरवाड़ा, दिलराम पुत्र रामनाथ निवासी रामलीला मैदान खण्डार, हेमन्त पुत्र पूरण, अशोक पुत्र बाबूलाल निवासीयान खण्डार, ओमप्रकाश उर्फ ओमी पुत्र देवी चन्द निवासी बूचोलाई गंगापुर सिटी, सूरज पूत्र हरिमोहन निवासी झाडौली बामनवास, दान सिंह पुत्र प्यार सिंह निवासी ब्रहमबाद गंगापुर सिटी, शहजाद उर्फ लाला पुत्र अल्लू निवासी मदीना मस्जिद के पास चूली गेट गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार अन्य मुकदमे में वांछित आरोपी रामवतार उर्फ अवतार पुत्र भम्बल निवासी खण्डीप वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।