ईश्वर सिहं उ.नि. थाना कोतवाली ने सद्दाम हुसैन पुत्र सगीर अहमद निवासी अंसारी मोहल्ला शहर सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
गिर्राज प्रसाद स.उ.नि. थाना मलारना डूंगर ने भजनलाल पुत्र रामकिशन मीना निवासी हामावास थाना रामगढ पचवारा जिला दौसा, रामकेश पुत्र फैलीराम मीना निवासी राऊवास थाना रामगढ पचवारा, रिंकू पुत्र रामोतार मीना निवासी पीलूखेडा थाना बौंली, भरतलाल पुत्र लोहडीराम मीना निवासी राऊवास थाना रामगढ पचवारा जिला दौसा, दौलतराम पुत्र भौरीलाल मीना निवासी राऊवास थाना रामगढ पचवारा, राजाराम पुत्र अर्जुनलाल मीना निवासी चकपांडपुर थाना रामगढ पचवारा, रामफूल पुत्र बद्री मीना निवासी राऊवास थाना रामगढ पचवारा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
गोपीचन्द स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने शाहरूख खान पुत्र सत्तार खान, इमरान पुत्र अब्दुल रहमान, अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल रहमान निवासीयान दशहरा मैदान गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
रामवाावू स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने पंखीलाल पुत्र बुद्वीप्रकाश मीना, महेन्द्र पुत्र खिलाडी मीना निवासीयान लूलोज थाना सपोटरा जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुष्पेन्द्र हैड. कानि. थाना गंगापुर सिटी ने आशीष उर्फ योगी पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी नागाओं की छावनी गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
जीतेन्द्र सिह उ.नि. थानाधिकारी थाना वजीरपुर ने अमरसिह पुत्र रामकिशोर मीना निवासी बडौली थाना वजीरपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
मोहनलाल हैड कानि. थाना खण्डार ने महेश उर्फ शेटटी पुत्र रामेश्वर मीना निवासी मीना मौहल्ला खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।