शांति भंग करने के 5 आरोपी गिरफ्तार:-
लक्ष्मण सिंह हैड कानि. थाना बौंली ने चन्द्र पाल पुत्र जयराम निवासी गादोता थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जगदीश प्रसाद स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने सरदार पुत्र किशनलाल निवासी सिरोही थाना नरेना जिला जयपुर ग्रामीण, दयाल पुत्र देवकरण निवासी सिरोही खुर्द थाना नरेना जिला जयपुर ग्रामीण, रामदयाल पुत्र भोमाराम गुर्जर निवासी सिरोही खुर्द थाना नरेना जिला जयपुर ग्रामीण को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
किरोडीलाल स.उ.नि. थाना उदई मोड ने आकाश पुत्र चेतराम निवासी बरदाला थाना नादौती जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 5 आरोपी गिरफ्तार:-
जगदीश प्रसाद स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने किशन सपेरा पुत्र मालनाथ निवासी कच्ची बस्ती प्रताप नगर थाना प्रताप नगर जिला जयपुर, अनीस पुत्र दीन मोहम्मद निवासी चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
राकेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना पीलोदा ने रामकेश पुत्र दूनी निवासी पीलोदा थाना, रामकेश पुत्र रघुनाथ निवासी पीलोदा, सीताराम उर्फ गूडडू पुत्र तेजराम निवासी पीलोदा को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
धर्मेन्द्र हैड कानि. थाना मलारना डूंगर हनुमान पुत्र रामकरण मीणा निवासी बिहारीपुरा थाना लालसोट जिला दौसा को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
1 वारंटी गिरफ्तारः-
मुस्ताक खान हैड कानि. थाना बौंली ने फरार वारंटी मुकेश पुत्र जयराम निवासी पीपलदा थाना बौंली को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व सरकार बनाम मुकेश प्रकरण संख्या 721/17 जेएम कोर्ट बौंली से गिरफ्तार वारंट जारी किया गया था।
अवैध शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तारः-
इकबाल खुर्शीद हैड कानि. थाना मानटाउन ने श्रवण पुत्र चिमन निवासी झूले के नीचे कच्ची बस्ती बजरिया स.मा. को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी झूले के नीचे कच्ची बस्ती बजरिया में अवैध शराब बेचते हुए पाया गया। जिससे लाइसेंस बाबत पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आरोपी के कब्जे से 47 अवैध शराब के पव्वे बरामद कर आरोपी के खिलाफ मु.नं. 52/2020 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना मानटाउन पर दर्ज किया गया।
साबिर खान हैड कानि. थाना कोतवाली ने रामसिंह गुर्जर पुत्र हरफूल निवासी भदलाव थाना कोतवाली जिला स.मा. को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी भदलाव में अवैध शराब बेचते हुए पाया गया। जिससे लाइसेंस बाबत पूछा तो संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। आरोपी के कब्जे से 49 अवैध शराब के पव्वे बरामद कर आरोपी के खिलाफ मु.नं. 59/2020 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना कोजवाली पर दर्ज किया गया।
जुआ खेलते 2 आरोपी गिरफ्तारः-
मुरारी लाल हैड कानि. थाना रवांजना डूंगर राजेन्द्र पुत्र मोतीलाल निवासी रामपुरा, प्रेमराज पुत्र रामहेत निवासी रामपुरा थाना रवांजना डूंगर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये पाये गए। जिस पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 1590 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 29/2020 धारा 13 आरपीजीओ में थाना रवांजना डूंगर पर दर्ज किया गया।