शांति भंग करने के 17 आरोपी गिरफ्तार:-
अनिल मूंड पु.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली ने पवन कुमार पुत्र केदार लाल शर्मा निवासी रघु का गाँव थाना सबलगढ जिला मुरैना म.प्र., राजेन्द्र प्रसाद पुत्र देवीलाल शर्मा निवासी सुनरा थाना ढोढर जिला श्योपुर म.प्र., विष्णु पुत्र द्वारिका प्रसाद शर्मा निवासी रघु का गाँव थाना सबलगढ जिला मुरैना, सुरेश चन्द पुत्र रामगोपाल गुप्ता निवासी प्लाट न. 111 राजीव नगर नया खेडा थाना विधाधर नगर जिला जयपुर, श्यामसुन्दर पाठक पुत्र शक्ति जीवन पाठक निवासी गाँधी कोलोनी थाना कोतवाली जिला मुरैना म.प्र., भोलेराम पुत्र स्व. दाताराम गांगिल निवासी नैनागढ रोड मथुर टाकिज के पास के.के. किराना जनरल स्टोर थाना कोतवाली मुरैना म.प्र., रामलखन पुत्र देवीलाल निवासी सुठारा पोस्ट टर्रा थाना ढोढर जिला श्योपुर म.प्र., पवन पुत्र तोताराम गुप्ता निवासी गाँधी कोलोनी थाना कोतवाली जिला मुरैना, कृष्णकान्त शर्मा पुत्र रामजीलाल शर्मा निवासी वनखण्डी रोड शिव नगर थाना कोतवाली जिला मुरैना म.प्र., तरूण कुमार पुत्र रामदयाल शर्मा निवासी बाल निकेतन रोड़ गोपालपुरा थाना कोतवाली जिला मुरैना, हरिचरण पाराशर पुत्र गोपाल पाराशर निवासी टेटरा जिला श्योपुर म.प्र., बनवारी लाल गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासी श्योपुर म.प्र., जुगलकिशोर खण्डेलवाल पुत्र जगदीश प्रसाद खण्डेलवाल निवासी नया खेडा प्लाट न. 3 थाना विधाधर नगर जयपुर, सीताराम पुत्र सोहनलाल निवासी ए-49 विवेकानन्द कोलोनी नया खेडा थाना विधाधर नगर जिला जयपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अम्बालाल स.उ.नि. थाना बी.कला ने गैरसायलान भरत पुत्र अर्जुन निवासी सिगौर कलां, रामकेश पुत्र छीतर कीर निवासी सिगौर कलां थाना बहरावण्डा कलां को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जगदीश प्रसाद स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने बनवारी सिंह पुत्र चांद सिंह कोठयारी निवासी गरडवास थाना चौथ का बरवाड़ा जिला स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
जरदार हैड कानि. थाना मलारना डूंगर ने हीरालाल पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी बगडी थाना मण्डावरी जिला दौसा को शराब पीकर वाहन चलाने के आरो