थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी एवं युवाओं में बढ़ती नशे की लत को काबू करने के लिए बामनवास पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया गया। इसी के चलते की गई कार्यवाही में सुबह बामनवास पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 20 किलो 330 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में बामनवास पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।
बामनवास थाना नरेश कुमार मीणा ने बताया कि जरिए मुखबीर उनको सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा को लेकर पिपलाई से सीतापुरा लिवाली होते हुए कहीं ले जाने की फिराक में है। जहां बामनवास पुलिस उपाधि़क्षक पार्थ शर्मा के निर्देशन में उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक जगदीश भारद्वाज, हेड कोस्टेबल जगराम, राजेश खन्ना, कास्टेबल विजय कुमार, लक्ष्मीचंद, भगवान, मुनिराज, राजेश, पदम, हनुमान, विजय, रवि, नरेश व चालक शेर सिंह की एक टीम का गठन किया गया था। सूचना मिलने के साथ ही लिवाली तिराहे पर नाकेबंदी की गई थी। नाकेबंदी के दौरान करीब सुबह साढे दस बजे दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के कट्टे में कुछ पदार्थ लेकर आ रहे थे। जो पुलिस जाप्ता सामने देख वापस भागने लगे। इसके बाद पुलिस द्वारा पीछा कर को पकड़ा गया एवं उस प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें मादक पदार्थ गांजा पाया गया। वही उन दोनों युवकों से उस मादक पदार्थ गांजे की परिवहन व अन्य किसी प्रकार की कोई अनुज्ञा पत्र स्वीकृति आदि मांगी गई तो उनके द्वारा इस तरह की कोई स्वीकृति अनुज्ञा पत्र उनके पास नहीं होना बताया गया। इसके बाद दोनों युवकों को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर थाने लाया गया।थानाधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक शातिर किस्म के व्यक्ति है जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश से अवैध गांजा खरीद कर लाते और सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण, सीकर, दौसा, लालसोट आदि इलाकों में गांजे की सप्लाई पिछले तीन चार साल से कर रहे हैं।
थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है जहां से माल की खरीद फरोख्त की जाती है व माल बेचा जाता उन व्यक्तियों की भी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।