शांति भंग करने के 10 आरोपी गिरफ्तार:-
मुकेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना रवाजना डूंगर ने मुकेश पुत्र रामेश्वर निवासी जाल्पाखेडी थाना रवांजना डूंगर, राजेन्द्र पुत्र रामेश्वर निवासी जाल्पाखेडी थाना रवांजना डूंगर, जीतेश पुत्र रामेश्वर निवासी जाल्पाखेडी थाना रवांजना डूंगर, रामेश्वर पुत्र प्रहलाद निवासी जाल्पाखेडी थाना रवांजना डूंगर, कालू उर्फ लक्ष्मीनारायण पुत्र फूलचन्द निवासी खिरखिडी थाना रवांजना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामसहाय स.उ.नि. थाना खण्डार ने सुखपाल पुत्र नारायण निवासी फतेहपुरा थाना रवांजना डूंगर जिला स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
माधोसिंह हैड कानि थाना चौथ का बरवाड़ा ने लोकेश पुत्र चौथमल निवासी जगमोदा थाना चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नेमीचन्द हैड कानि. थाना कोतवाली स.मा. ने लोकेश पुत्र मूलचन्द कीर निवासी छावडी चोट आलनपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नोबेल कुमार उ.नि. थाना कोतवाली ने तौफिक खान पुत्र आशिक अली निवासी कुम्हारों का महौल्ला आलनपुर स.मा., फरियाद पुत्र अमीर साह निवासी कुम्हारों का महोल्ला आलनपुर थाना कोतवाली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 7 आरोपी गिरफ्तार:-
इकरार अहमद हैड कानि. थाना मानटाउन ने आकाश सैन पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी सात लखेडी थाना सुकेत जिला कोटा, कन्हैयालाल पुत्र रामस्वरुप निवासी सात लखेडी थाना सुकेत जिला कोटा, संजय पुत्र प्रकाश निवासी कच्ची बस्ती हम्मीर पुल के नीचे थाना मानटाउन स.मा. को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
लालचन्द हैड कानि. थाना बाटोदा ने जयप्रकाश पुत्र श्याम लाल निवासी फुलवाडा थाना बाटोदा, राजेश पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी बिन्जारी थाना बाटोदा को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
मुकेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना रवांजना डूंगर ने भगवान पुत्र राधेश्याम निवासी कुश्तला थाना रवांजना डूंगर को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
करतारसिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने हरी पुत्र मदरूप निवासी गोकुलपुर थाना बी कलां जिला स.मा. को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 3 आरोपी गिरफ्तार:-
इकरार अहमद हैड कानि. थाना मानटाउन लखन पुत्र हंसराज सैनी निवासी जटवाडा खुर्द थाना मानटाउन स.मा. को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
लालचन्द हैड कानि. थाना बाटोदा ने ऋषिकेश पुत्र हटीला निवासी सूरगढ थाना बाटोदा को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
लखनलाल हैड कानि. थाना उदई मोड ने जितेन्द्र शर्मा पुत्र पुरुषोत्तमलाल निवासी कालेज रोड गंगापुर सिटी को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण के 2 आरोपी गिरफ्तारः-
दयारथ सिंह स.उ.नि. थाना बामनवास ने महेन्द्र सिंह पुत्र दयाराम निवासी बरीयारा थाना मलारना डूंगर को ध्वनि प्रदूषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी निवाई रोड पर टैक्टर पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते हुए जा रहा था। जिस पर आरोपी को मय ध्वनि प्रदूषक उपकरण के गिरफ्तार कर थाना पर मुकदमा न. 34/20 u/s 4/6 rnc act में दर्ज किया गया।
जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तारः-
भगवत सिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने योगेश पुत्र बिरदीचन्द, हेमराज उर्फ कालू पुत्र मोतीलाल, विमलेश पुत्र काल्या उर्फ कालू निवासीयान सोनकच्छ थाना खण्डार जिला स.मा. को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान मीना खेडी सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये पाये गए। जिस पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 10200 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 36/2020 धारा 13 आरपीजीओ में थाना खण्डार पर दर्ज किया गया।
भगवत सिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने रामवीर पुत्र रामचरण निवासी बोहना, रामभरत पुत्र रामफूल, सीताराम पुत्र चिरंजीलाल निवासीयान सोनकच्छ थाना खण्डार जिला स.मा. को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपिया सोनकच्छ नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये पाये गए। जिस पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 10800 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 37/2020 धारा 13 आरपीजीओ में थाना खण्डार पर दर्ज किया गया।
अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
लखनलाल हैड कानि. थाना उदई मोड ने आरिफ खांन पुत्र याकूब खांन सपेरा बस्ती गंगापुर सिटी थाना उदई मोड को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी रेल्वे अन्डरपास रिको एरिया गंगापुर सिटी में अवैध शराब बेचते हुए पाया गया। जिससे लाइसेंस बाबत पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आरोपी के कब्जे से 47 अवैध शराब के पव्वे बरामद कर आरोपी के खिलाफ मु.नं. 42/2020 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना उदई मोड पर दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तारः-
भरत सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना खण्डार ने रामहरि पुत्र गोपाल निवासी बी. खुर्द थाना खण्डार जिला स.मा. को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना खण्डार पर मु.नं. 295/2019 धारा 452, 354बी, 354डी, 506 आईपीसी में दर्ज किया गया था।
अनिल मुण्ड पु.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली ने शाहरूख खान पुत्र बाबू खाँ निवासी शेरपुर थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मु.नं. 566/19 धारा 366, 376 ता.हि. आईपीसी में दर्ज किया गया था।
अवैध गांजा 4 किलो 850 ग्राम सहित एक मुलजिम गिरफ्तार:-
अनिल कुमार मूण्ड पु.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली स.मा. ने फिरोज खान पुत्र बाबू खाँ निवासी शेरपुर थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर को अवैध मादक पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी हाऊसिंग बोर्ड पावर हाऊस के पास में अवैध मादक पदार्थ बेचते हुए पाया गया। आरोपी के कब्जे से 4 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर आरोपी के खिलाफ मु.नं. 57/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया।