Sunday , 25 May 2025
Breaking News

जिले भर से पुलिस ने 33 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शांति भंग करने के 19 आरोपी गिरफ्तारः-

Police arrested accused drink drive Sawai Madhopur
राजबब्बर एच.सी. थाना खण्डार ने कैलाश पुत्र लडडूलाल जाट निवासी मेई कलां खण्डार, मांग्या उर्फ़ मांगीलाल पुत्र प्रहलाद मीना निवासी बड़ोद, जगदीश प्रसाद एएसआई थाना चौथ का बरवाड़ा ने केसर लाल पुत्र गोपी माली निवासी चैनपुरा, कन्या पत्नि गोपी माली, शम्भु सिंह एएसआई थाना चौथ का बरवाड़ा महावीर पुत्र प्रहलाद जाट निवासी ईसरदा, गोपीराम स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने मुकेश पुत्र किशन लाल जाटव निवासी हिण्डौन फाटक के पास जाटव बस्ती गंगापुर सिटी, रामबाबू स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने विकास उर्फ लंडूरिया पुत्र अशोक हरिजन निवासी फव्वारा चौक, अमित शर्मा उ.नि. थाना मलारना डूंगर ने रामावतार पुत्र गोपाल, रामजीलाल पुत्र धर्मपाल, जमनालाल पुत्र जैला, रामस्वरूप पुत्र हरना जातियान मीना निवासीयान तारनपुर, दुर्गालाल पुत्र पूनीराम, मोतीलाल पुत्र दुर्गालाल जातियान रेगर निवासीयान भूखा, अब्दुल खालिक स.उ.नि. थाना कोतवाली ने पृथ्वीराज पुत्र मथुरालाल मीना निवासी घुडासी, हसँराज पुत्र धन्नीराम गुर्जर निवासी गुर्जरों की ढाणी टोडाभीम करौली ईश्वरसिहं उ.नि. थाना कोतवाली ने राकेश जैलिया पुत्र नवलकिशोर जैलिया निवासी रैगर मोहल्ला शहर, विमल कुमार हैडकानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने राकेश जैलिया पुत्र नवलकिशोर जैलिया जाति रैगर निवासी रैगर मोहल्ला, दौलतसिंह एच.सी. थाना बहरावण्डा कलां ने ल़क्ष्मीनारायण पुत्र पन्नालाल कोली निवासी बहरावण्डा कलां, राजकुमार उर्फ पिन्टया कोली निवासी बहरावण्डा कलां को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

शराब पीकर वाहन चलाते 4 आरोपी गिरफ्तार:
गजानन्द शर्मा उ.नि. थानाधिकारी थाना रवांजना डुंगर ने राजुलाल पुत्र रामधन बैरवा निवासी श्योपुरा थाना, वीर सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने रामकेश पुत्र रामप्रसाद मीना निवासी गुडलाचन्दन बौंली, तेजराम पुत्र कैलाश मीना निवासी कुण्डली नदी, रामकिशन स.उ.नि. थाना मलारना डूंगर ने सुरेश पुत्र सोन्या रेगर निवासी बहतेड को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

शराब पीकर उत्पात मचाता 1 आरोपी गिरफ्तार:
वीर सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने घुडासी रोड स.मा. से रामधन पुत्र प्रभूलाल मीना निवासी गुडलाचन्दन बौंली को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया।

जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार:
श्रीराम हैड. कानि. थाना वजीरपुर ने बडौली ग्रेड पावर हाउस के सामने से राजकुमार पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी विजयपुरा खेडला, मुकेश मीना पुत्र हरवीर मीना निवासी सैगरपुरा, विरमा पुत्र सोनाराम मीना निवासी सैगरपुरा थाना सदर करौली जिला करौली को ताश के पत्तों पर पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पाये जाने पर मय 52 ताश के पत्ते व 20150 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 137/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना वजीरपुर पर दर्ज किया। इसी प्रकार कप्तान सिंह हैड. कानि. थाना वजीरपुर ने बडौली मोड पेट्रोल पम्प के पास से राधेश्याम उर्फ राधे पुत्र गोविन्दराम मीना उम्र 45 साल निवासी बडौली, आशिक उर्फ आशीश पुत्र मजीत निवासी बडौली थाना वजीरपुर को ताश के पत्तों पर पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पाये जाने पर मय 52 ताश के पत्ते व 1460 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 138/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना वजीरपुर पर दर्ज किया गया।

अवैध शराब बेचता हुआ 1 आरोपी गिरफ्तार:
प्रताप सिंह एएसआई थाना सूरवाल ने मनोज कुमार पुत्र पृथ्वीराज मीणा निवासी अजनोटी को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम मैनपुरा के पास में अवैध देशी शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी को 48 पव्वे देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मु.नं. 171/18 धारा 19/54 आबकारी अधि. मे थाना सूरवाल पर दर्ज किया गया।

3 वारंटी गिरफ्तार:-
नत्थन सिहं एचसी 7 थाना रवांजना डूंगर ने वारण्टी हनुमान पुत्र मथुरा लाल बैरवा निवासी भेरूपुरा थाना रवांजना डूंगर जिला स.मा. को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय ए.एम.जे.एम0 कोर्ट स.मा. द्वारा प्रकरण के तहत वारण्ट जारी किया गया था। दौलतसिह एच.सी. थाना बहरावंडा कला ने वारण्टी प्रदीप पुत्र रमेश चंद जांगिड निवासी बाजोली को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय जे.एम. कोर्ट खण्डार स.मा. द्वारा प्रकरण संख्या 211/2017 के तहत वारण्ट जारी किया गया। चरण सिंह कानि. थाना बामनवास ने वारण्टी ओमहरी पुत्र गिर्राज मीना निवासी पटटी कलां को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय जे.एम. कोर्ट बामनवास द्वारा प्रकरण संख्या 247/14 के तहत वारण्ट जारी किया गया था।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Electric Current Youth Bonli Sawai Madhopur News 25 May 25

करंट लगने से युवक की मौ*त

करंट लगने से युवक की मौ*त     सवाई माधोपुर: बौंली क्षेत्र में करंट लगने …

Acb Jaipur action on DTO Sawai Madhopur PR Meena

एसीबी ने सवाई माधोपुर डीटीओ को जयपुर से दबोचा

एसीबी ने सवाई माधोपुर डीटीओ को जयपुर से दबोचा     सवाई माधोपुर: एसीबी के …

Tiger movement again in Ranthambore Fort Sawai Madhopur

रणथंभौर दुर्ग में फिर टाइगर का मूवमेंट!

रणथंभौर दुर्ग में फिर टाइगर का मूवमेंट!     सवाई माधोपुर: रणथंभौर दुर्ग में फिर …

Karauli ACB Action on PWD Executive Engineer Hindaun City

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को 3 लाख रुपये रि*श्वत लेते दबोचा 

सवाई माधोपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी करौली ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए भवानी …

Water pot Tied for birds in Chauth ka barwara

पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे

सवाई माधोपुर: पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए स्काउट गाइड ने विभिन्न स्थानों पर परिंडे …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !