शांति भंग करने के 32 आरोपी गिरफ्तार:-
रामसहाय स.उ.नि. थाना रवांजना डूंगर ने विनोद पुत्र रामनिवास निवासी वेदपुरा थाना रवांजना डूंगर जिला स.मा., रामनिवास पुत्र कानाराम निवासी वेदपुरा थाना रवांजना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
केहरी सिंह हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने ओपेन्द्र उर्फ उपेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी शीतोड की झोंपडी थाना बामनबास जिला स.मा., विशाल पुत्र वरूण निवासी ब्रह्मवाद थाना सदर गंगापुर सिटी, सुनील पुत्र घीस्या निवासी बामनवडौदा थाना सदर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जितेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर ने इकबाल पुत्र शौकत खान, नसीब पुत्र कदीर खान, जावेद पुत्र साबुद्दीन खान, सिद्दीक पुत्र साबुद्दीन खान, इमरान पुत्र इदरीश खान, शरीफ पुत्र इदरीश खान, इदरीश पुत्र रहमत खान, अंसार पुत्र सुलेमान खान, कलाम पुत्र अलानुर खान, मगरुफ पुत्र अख्तर खान, आरिफ पुत्र इदरीश खान, मारुफ पुत्र अख्तर खान निवासियान भारजा गद्दी का होना बताया तथा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने अपना नाम समसुद्दीन पुत्र रहमत खान, शब्बीर पुत्र रहमत खान, सरफुद्दीन पुत्र रहमत खान, मुख्त्यार पुत्र अहमद खान, रहीमुद्दीन पुत्र हुसैन खान, निवासियान भारजा गद्दी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जगदीश भरद्वाज उ.नि. थानाधिकारी थाना चौथ का बरवाड़ा ने तेजमल शर्मा पुत्र रामप्रसाद निवासी चाकसू जिला जयपुर, बलराम पुत्र प्रभुदयाल निवासी सीतापुरा थाना सैंथल जिला दौसा, शिवजीराम पुत्र लालाराम निवासी चाकसू जिला जयपुर, दिनेश पुत्र सीताराम निवासी रेनवाल फागी थाना फागी जिला जयपुर, नीरज पुत्र पप्पू निवासी मंगरोडा थाना फतेहगढ जिला गुणा एमपी, भैरूलाल पुत्र बिरधी लाल निवासी दुगाटी थाना अन्ता जिला बांरा, जनवेद उर्फ कल्लन पुत्र श्रीराम उर्फ रामगिलास निवासी मोहली थाना सदर करौली जिला करौली, अशोक पुत्र श्रीफूल निवासी महोली थाना सदर करौली जिला करौली, अभिषेक पुत्र कैलाश निवासी बिलोची थाना भट्टा बस्ती जिला जयपुर, लक्ष्मण पुत्र ओंकारमल निवासी निमेडी थाना फतेहगढ जिला गुणा एमपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
विशम्भर सिंह उ.नि. थाना मानटाउन स.मा. ने इकरार मोहम्मद पुत्र मोहम्मद ईशाक निवासी चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
विशम्भर सिंह उ.नि. थाना मानटाउन ने रोहित पुत्र महावीर निवासी चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
मूल सिंह हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने छोटू पुत्र रामधन निवासी मानपुर थाना सदर गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर को सार्वजनिक स्थान पर ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान पर ट्रेक्टर में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते हुए जा रहा था। जिस पर आरोपी को मय ध्वनि उपकरण के गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पर 209/19 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया।