बौंली थाना पुलिस ने 17 माह से फरार अवैध बजरी परिवहन के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के आरोपी बत्तीलाल पुत्र रामेश्वर, घनश्याम पुत्र लल्लूराम, बसराम पुत्र नादान और रामजीलाल पुत्र भौरीलाल को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मुख्यालय द्वारा विरुद्ध विशेष अभियान एवं महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज द्वारा अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ। अभियान के तहत अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चन्द, सीओ बामनवास तेज कुमार पाठक के निर्देशन में टीम ने थाने पर एमडीआर एक्ट के दर्ज मुकदमे में बत्तीलाल पुत्र रामेश्वर गुर्जर निवासी देवली, बौंली, घनश्याम पुत्र लल्लूराम निवासी बिलोना जिला दौसा, बसराम पुत्र नादान निवासी खिरनी बौंली और रामजीलाल पुत्र भौरीलाल निवासी खिरनी बौंली को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में बौंली थनाधिकारी कुसुमलता, कमलेश शर्मा एएसआई, रामकुमार कांस्टेबल, धारासिंह कांस्टेबल, जगदीश कांस्टेबल और सीटूराम कांस्टेबल शामिल रहे।