जिला पुलिस ने किसी वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही अवैध हथियारों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर तीन देशी कट्टे एवं कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि प्रोएिक्टव पुलिसिंग के तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए किसी वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही अवैध हथियारों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर तीन देशी कट्टे एवं कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थ, अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त एवं रखने वालों के विरूद्व विशेष अभियान में हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निकटतम सुपरविजन में कुण्डेरा थाना पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया।
कुण्डेरा पुलिस को सूचना मिली थी कि श्यामपुरा मोड़ पर पांच-छः व्यक्ति संगठित होकर किसी वारदात की प्लानिंग बना रहे हैं। इस पर कुण्डेरा पुलिस ने विशेष कार्य योजना बनाकर घेराबन्दी कर सभी बदमाशों को अवैध हथियारों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में आजाद पुत्र आशाराम मीणा, मंगल पत्र रामहेत मीणा निवासीयान भूरी पहाड़ी, इन्द्रजीत पुत्र भागीरथ मीणा निवासी जीनापुर, देवराज उर्फ देवा पुत्र चिरन्जीलाल निवासी बरियारा, सरदार पुत्र दयाराम गूर्जर निवासी धारोला, तथा धनकेश पुत्र कन्हैयालाल मीणा निवासी डांगडा थाना सपोटर जिला करौली को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश आजाद मीणा इस गिरोह का मुखिया है एवं जिला सवाई माधोपुर एवं आसपास के क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई करता है। आजाद मीणा ने पूछताछ में बताया कि गत एक वर्ष में करीब दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों को अवैध हथियार देशी कट्टा व पिस्टल बेच चुका है। जिन व्यक्तियों को हथियार बेचा गया है उन सभी को नामजद कर हथियार बरामदगी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है। इन सभी बदमाशों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर कार्य किया जा रहा था। उन्होने बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक पर आजाद मीणा ने अपना प्रोफाईल (गैंगस्टर आजाद भूरी पहाड़ी) के नाम से अपना अकाउंट बना रखा था।
सोशल मीडिया पर आजाद मीणा ने अवैध हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर रखा है। वहीं आजादा ने समाज सेवी के नाम से अपना परिचय कार्ड प्रिन्टिग मशीन से छपवा रखे है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी कोतवाली चन्द्रभान सिंह, थानाधिकारी कुण्डेरा रामवीर सिंह, थानाधिकारी बौंली कुसुमलता मीना, थानाधिकारी मलारना डूंगर राजकुमार, सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल रहमान, हैड कांस्टेबल अवधेश, मुकेश, कांस्टेबल हरिसिंह, लख्मीचन्द, विकास, प्रधान, विजय सिंह व केदार आदि शामिल थे।