चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने सामूहिक बलात्कार व अपहरण में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी विक्रम को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि चौथ का बरवाड़ा थाने में पॉक्सो एक्ट में गत 9 माह पूर्व नाबालिग पीड़िता को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच डॉ. कृष्णा सामरिया द्वारा की जा रही है।
इससे पूर्व भी मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायलय में पेश किया जा चुका है। लेकिन मामले में विक्रम मीना घटना के समय से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तार हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुनील कुमार द्वारा अपने निर्देशन में राकेश कुमार राजौरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, अनिल डोरिया सीओ ग्रामीण सवाई माधोपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जगह – जगह दबिश दी। गत 13 जून को डॉ. कृष्णा सामरिया ने आरोपी विक्रम पुत्र रामकेश निवासी कुश्तला रावांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।