दिनांक 26-05-2020 को थानाधिकारी बौंली बृजेश कुमार मीना संज्ञान में आया कि सोशल मीडिया फेसबुक/ट्विटर पर एक युवक कालूराम गुर्जर द्वारा अपने फेसबुक/ट्विटर से अभद्र टिप्पणी “ईद की मुबारकवाद देने के लिए आप को प्रधानमंत्री नही बनाया है। माननीय हिन्दुओं के लिए कुछ करो और इनको आज्ञा दो कि जहाँ मिले वही मुसलमानों को काट डालो” आदि टिप्पणी की। तस्दीक में थानाधिकारी द्वारा फेसबुक/ट्विटर को चैक किया गया तो दिनांक 25-05-2020 को समय 6:59 एएम पर माननीय प्रधानमंत्री महोदय नरेन्द्र मोदी जी ने ट्वीट किया है कि
“Eid Mubarak ! Greetings on Eid- Ul- Fitr. May this special occasion furthar the spirit of compassion, brotherhood and harmony. May everyone be healthy and porsperous” पर Kaluram Gurjar@kaluram_torda ने समय 7:01 एएम पर रिप्लाई किया है
“ईद की मुबारकवाद देने के लिए आप को प्रधानमंत्री नही बनाया है। माननीय हिन्दुओं के लिए कुछ करो और इनको आज्ञा दो कि जहाँ मिले वही मुसलमानों को काट डालो”
उक्त टिप्पणी कालूराम गुर्जर द्वारा सम्प्रेषित किया जाना पाया गया है। उक्त टिप्पणी मुस्लिम समुदाय के प्रति की गई है अपने ट्विटर पर अशोभनिय व अभद्र टिप्पणी सोशल नेटवर्क से सम्प्रेषित करना पाये जाने पर मु.न. 99/2020 धारा 153क, 504, 505(2) आईपीसी व 67 आईटी एक्ट में थाना बौंली पर दर्ज किया गया है।
मुलजिम कालूराम गुर्जर पुत्र जयराम निवासी बांस टोरडा थाना बौंली को दिनांक 26-05-2020 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुलजिम को गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1- बृजेश कुमार मीना पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बौंली स.मा.।
2- शिवपाल सिह कानि. पुलिस थाना बौंली स.मा.।
3- अनिल कानि. पुलिस थाना बौंली स.मा.।
4- चैन सिंह कानि. पुलिस थाना बौंली स.मा.।
5- जयप्रकाश कानि. पुलिस थाना बौंली स.मा.।