गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी का फर्जी लोगो लगाकर धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोहम्मद शादाब पुत्र मोहम्मद असजद निवासी उदेई कलां गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी द्वारा एसीबी का फर्जी लोगो लगाकर पैसे एठने वाली घटना को गंभीरता से लेकर त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी के सुपरविजन व कालूराम वृताधिकारी वृत गंगापुर सिटी के निर्देशन में राजकुमार मीना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर गंगापुर सिटी मय टीम के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहम्मद शादाब पुत्र मोहम्मद असजद निवासी उदेई कलां गंगापुर सिटी को तलाश कर गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से गहनता से पूछताछ जारी है।
यह था मामला:- पुलिस के अनुसार अभियुक्त मो. शादाब द्वारा अपने मोबाईल नं. 9462095895 पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर का फर्जी लोगो वाटसएप नम्बर की डी.पी. पर लगाकर सवाई माधोपुर में भ्रष्टाचार से सम्बधित विभिन्न मामलों के लिए एसीबी का फर्जी कार्मिक बन कर सवाई माधोपुर में कार्यरत विभिन्न अधिकारीयों/कर्मचारीयों को जरिए वॉटसएप उनके विरुद्ध फर्जी केस बनाकर डराने व धमकाने का कार्य कर रहा था।
यह टीम रही शामिल:- पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान राजकुमार मीना पुलिस निरीक्षक, बच्चू सिंह सहायक उप निरीक्षक, तेजराम सिंह कांस्टेबल, नरेन्द्र सिंह कांस्टेबल, हंसराज कांस्टेबल एवं अवधेश कांस्टेबल शामिल रहे।