शांति भंग करने के 6 आरोपी गिरफ्तारः-
नन्दराम सहायक उप निरीक्षक थाना खण्डार ने रवि पुत्र रामकुमार निवासी स्याना थाना स्याना जिला बुलन्दशहर उतर प्रदेश, नरेन्द्र सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी बस्तोई थाना हसाइन जिला हाथरस उतर प्रदेश, अंकुर पुत्र तेज सिंह निवासी बस्तोई थाना हसाइन जिला हाथरस उतर प्रदेश, अरविन्द कुमार पुत्र नत्थीलाल निवासी जुझारपुर थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ उतर प्रदेश को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जगराम सिंह एएसआई थाना बौंली ने हनुमान मीना पुत्र श्रीफुल निवासी बगड़ी थाना मण्डावरी जिला दौसा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
राकेश कुमार हैड कांस्टेबल ने महावीर पुत्र रामहेत नाथ निवासी केमोखरी थाना करणपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब ले जाते हुए 2 आरोपी गिरफ्तारः-
श्याम सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बी.कलां ने लालचन्द पुत्र मन्ना बैरवा निवासी जाखोदा थाना बहरावण्डा कलां को अवैध शराब बैचते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम जाखोदा में अवैध देशी शराब बैचते हुए पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत पूछा तो संतोषजनक जबाब नहीं दिया जिस पर आरोपी को मय 48 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्ताार कर मु.नं. 02/2021 धारा 16/54 एक्साईज एक्ट में थाना बहरावण्डा कलां पर दर्ज किया गया।
प्रकाश चंद हैड कांस्टेबल थाना पीलौदा ने नानग्या पुत्र मूलाराम निवासी किशोरपुर थाना वजीरपुर को अवैध शराब ले जाते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम बगलाई में अवैध देशी हथकड़ शराब ले जाते हुए पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत पूछा तो संतोषजनक जबाब नहीं दिया जिस पर आरोपी को मय 48 पव्वे देशी हथकड़ शराब के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 02/2021 धारा 16/54 एक्साईज एक्ट में थाना पीलौदा पर दर्ज किया गया।