मुकेश कुमार हैड कानि. थाना सूरवाल ने शहबाज पुत्र सिद्दीक निवासी भगवतगढ थाना सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
हेमेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना बहरावण्डा कलां ने बुद्धीप्रकाश पुत्र कैलाश, हनुमान पुत्र कैलाश, कैलाश पु्त्र कल्ला, निवासीयान किशनगढ छाहरा थाना बहरावण्डा कलां को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
केहरी सिंह हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने हरीश जोगी पुत्र किशोरीलाल निवासी जलोखरा थाना सदर गंगापुर सिटी हाल सैनिक नगर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अजीत सिंह हैड कानि. थाना खण्डार ने भजन उर्फ रामभजन पुत्र श्यामलाल निवासी पीपल्दा थाना खण्डार, ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू पुत्र प्रभूलाल निवासी छापर कॉलोनी खण्डार थाना खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
कृष्णा सांवरिया आरपीएस प्रोबे . थानाधिकारी थाना चौथ का बरवाड़ा ने ठण्डीराम पुत्र हनुमान निवासी धोली थाना चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
अजीत सिंह स.उ.नि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने विजय पुत्र घासीलाल निवासी गोठ थाना बाटोदा हाल किरायेदार वार्ड नं. 9 देव कालोनी मिर्जापुर, गंगापुर सिटी को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 5 आरोपी गिरफ्तार:-
चन्द्र प्रकाश पु.नि. थानाधिकारी थाना बौंली ने मोहनलाल पुत्र रामफूल, बुद्विप्रकाश पुत्र मोहनलाल मीना, कुजीलाल पुत्र रामफूल मीना निवासी मोरन थाना बौंली को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व रामवतार मीना पुत्र कल्याण मीना निवासी रूपपूरा थाना लालसोट जिला दौसा हाल रा.उ.मा.वि. मोरन ने मु.न.:-33/18 धारा 323,341,332,353,34 आईपीसी, में दिनांक 8.02.2018 को थाना बौंली पर दर्ज कराया था।
सौरभ तिवाडी आरपीएस वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर ने दुलीचन्द उर्फ बिक्की पुत्र गिर्राज प्रसाद नाई निवासी रेल्वे कोलोनी स.मा. व अशोक विहारी पुत्र शिव पासवान निवासी बिवीयाचक थाना भेलची जिला पटना बिहार हाल शिव मन्दिर रेल्वे कोलोनी स.मा. को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व दिलीप पुत्र फैलीराम निवासी बर्धमान नगर हिन्डोन सीटी थाना कोतवाली हिन्डोन सीटी जिला करौली हाल किरायेदार मुरारी सेठ का मकान रेल्वे कोलोनी थाना कोतवाली स.मा. ने मु.न.:-615/18 धारा 307 आईपीसी, में दिनांक 25.11.2018 को थाना कोतवाली पर दर्ज कराया था।