सवाई माधोपुर जिला पुलिस ने अलग – अलग मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते नरेश पुत्र दिलसुख और गिरफ्तारी वारंट में मुकेश पुत्र चम्पालाल, दयाराम पुत्र नारायण, बाबूलाल पुत्र घासीराम, कैलाश पुत्र कल्याण मीना, जुगराज मीना पुत्र कालूराम मीना, मैनेजर पुत्र रामनिवास और शांति भंग के आरोप में राधामोहन पुत्र मूलचन्द पप्पू उर्फ अनूप सिंह पुत्र रामदयाल सिंह तथा एक वांछित भगोड़े प्रहलाद पुत्र राजाराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत जिले की अलग – अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
वजीरपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी आरोपी नरेश पुत्र दिलसुख निवासी फुलवाडा पैपट वजीरपुर सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया की वजीरपुर मय पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सूचना पर आरोपी नरेश पुत्र दिलसुख जाती निवासी फुलवाडा पैपट वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को ग्राम फुलवाडा बस स्टेन्ड तिराहा से अबैध शराब परिवहन करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से 80 पब्बा अवैध देशी शराब के जप्त किये गए है। इसके बाद थाने पर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी योगेन्द्र शर्मा, प्रकाशचन्द हेड कांस्टेबल, जितेन्द्र सिंह कांस्टेबल एवं विष्णु कुमार कांस्टेबल शामिल रहे।
इसी प्रकार बहरावण्डा कलां थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तारी वारण्ट में एवं शान्ति भंग करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बहरावण्डा कलाँ डॉ. विवेक हरसाना ने बताया की गिरफ्तारी वारण्ट में वांछित आरोपी मुकेश पुत्र चम्पालाल निवासी कोसरा बहरावण्डा कलां जिला सवाई माधोपुर को बालेर बस स्टैण्ड से गत रविवार को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार शांति भंग के आरोप में राधामोहन पुत्र मूलचन्द एवं पप्पू उर्फ अनूप सिंह पुत्र रामदयाल सिंह निवासी बालेर बहरावण्डा को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी डॉ. विवेक हरसाना, जगदीश कांस्टेबल, अमीलाल कांस्टेबल, गोविन्द कांस्टेबल एवं सुरेश कांस्टेबल शामिल रहे।
इसी प्रकार कुण्डेरा थाना पुलिस ने एक वांछित भगोड़े को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामवीर सिंह ने बताया की सीआरपीसी में वांछित भगोडा अपराधी प्रहलाद पुत्र राजाराम निवासी पाखल की ढाणी एण्डा कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को गत रविवार को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रामवीर सिंह, विजय सिंह हेड कांस्टेबल, हेमन्त कुमार हेड कांस्टेबल, मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल, हरिसिंह कांस्टेबल एवं बृजकिशोर कांस्टेबल शामिल रहे।
इसी प्रकार चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तारी वारण्ट में 5 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी टीनू सोगरवाल ने बताया की गिरफ्तारी वारण्ट में वांछित आरोपी दयाराम पुत्र नारायण निवासी भेडोला चौथ का बरवाड़ा को ग्राम भेडोला से, बाबूलाल पु्त्र घासीराम निवासी हरसाय जी का कटला थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को हरसाय जी का कटला सवाई माधोपुर से एवं कैलाश पुत्र कल्याण मीना निवासी महापुरा चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को ग्राम महापुरा से गत रविवार को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार वांछित आरोपी जुगराज मीना पुत्र कालूराम मीना निवासी जगमोदा चौथ का बरवाड़ा को ग्राम सारसोप से गिरफ्तार किया गया एवं मैनेजर पुत्र रामनिवास निवासी भूडकरवर थाना करवर जिला बूंदी को करवर बूंदी से डिटेन कर बाद अनुसंधान कर रविवार को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी टीनू सोगरवाल, हरवीर सिंह उप निरीक्षक, मुकेश एएसआई, बत्तीलाल एएसआई, राधेश्याम हेड कांस्टेबल, मोहनलाल हेड कांस्टेबल, सुरेश कांस्टेबल, विनोद कांस्टेबल, देशराज कांस्टेबल, जितेश कांस्टेबल, नरेन्द्र कांस्टेबल, दशरथ कांस्टेबल, सुरेन्द्र कांस्टेबल, मोहित कुमार कांस्टेबल, गोरधन सिंह कांस्टेबल एवं बजरंग कांस्टेबल शामिल रहे।