बहरावण्डा कलां थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी गोलू शर्मा पुत्र मदन मोहन निवासी भावपुर बी. कलां, नटवर शर्मा पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद शर्मा निवासी भावपुर बी. कलां एवं पवन शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी वीरपुर बी. कलां को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अगरवाला जिला सवाई माधोपुर के निर्देशन में जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल डोरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी गजानन्द शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आईपीसी में वांछित आरोपी गोलू शर्मा पुत्र मदन मोहन निवासी भावपुर बी. कलां, नटवर शर्मा पुत्र द्वारिका प्रसाद शर्मा निवासी भावपुर बी. कलां एवं पवन शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी वीरपुर बी. कलां को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है की गत 16 मार्च को परिवादी कन्हैयालाल जाट पुत्र उदयराज निवासी वीरपुर बहरावण्डा कलां की रिपोर्ट थाना बहरावण्डा कलां पर इस आशय की प्राप्त हुई की कि प्रार्थी व प्रार्थी का भाई बनवारी मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे थे, तो रास्ते में अप्रार्थीगणों ने प्रार्थी व प्रार्थी के भाई को रोककर लाठी व गण्डासी से मारपीट की एवं गाली गलौच की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी गजानन्द शर्मा, सुनील हेड कांस्टेबल, चेतराम कांस्टेबल एवं चन्द्रमोहन कांस्टेबल शामिल रहे।