चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी दौलत सिंह गुर्जर पुत्र ऊर्जा लाल निवासी बोरदा जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महानीरीक्षक पुलिस भरतपुर रेज एवं जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुनील कुमार विश्नोई एवं अनिल कुमार डोरिया सीओ ग्रामीण सवाई माधोपुर के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है।
जिसके तहत थानाधिकारी चौथ का बरवाड़ा टीनू सोगरवाल के नेतृत्व में 3 वर्ष से फरार चल रहे दो हजार रुपए के इनामी बदमाश दौलत सिंह गुर्जर की तलाश हेतू चौथ का बरवाड़ा थाने पर राकेश हेड कांस्टेबल, सीताराम कांस्टेबल, सीटूराम कांस्टेबल एवं श्यामवीर कांस्टेबल की टीम गठित गई। आरोपी दौलत सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया।