सवाई माधोपुर जिला पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 1928 लोगों को पाबन्द कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्ण एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान पैदा करने वालों एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण कर गत बुधवार को सीआरपीसी के विभिन्न प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए 1928 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया है।
जिसमें कोतवाली थाना द्वारा 4 इस्तगासा पेश कर 22 लोगों को, मानटाउन थाना द्वारा 5 इस्तगासा पेश कर 55 लोगों को, रवांजना डूंगर थाना द्वारा 4 इस्तगासा पेश कर 28 लोगों को, सूरवाल थाना द्वारा 21 इस्तगासा पेश कर 225 लोगों को, चौथ का बरवाड़ा थाना द्वारा 17 इस्तगासा पेश कर 192 लोगों को, मलारना डूंगर थाना द्वारा 5 इस्तगासा पेश कर 158 लोगों को, बौंली थाना द्वारा 25 इस्तगासा पेश कर 197 लोगों को, बी.कलां थाना द्वारा 1 इस्तगासा पेश कर 30 लोगों को, गंगापुर सिटी थाना द्वारा 3 इस्तगासा पेश कर 22 लोगों को, सदर गंगापुर थाना द्वारा 19 इस्तगासा पेश कर 229 लोगों को, वजीरपुर थाना द्वारा 3 इस्तगासा पेश कर 15 लोगों को, पीलोदा थाना द्वारा 8 इस्तगासा पेश कर 54 लोगों को, बामनवास थाना द्वारा 9 इस्तगासा पेश कर 114 लोगों को, बाटोदा थाना द्वारा 27 इस्तगासा पेश कर 289 लोगों को, उदेई मोड़ थाना द्वारा 6 इस्तगासा पेश कर 37 लोगों को, कुण्डेरा थाना द्वारा 2 इस्तगासा पेश कर 60 लोगों को, मित्रपुरा थाना द्वारा 28 इस्तगासा पेश कर 22 लोगों को सीआरपीसी की धारा के तहत पाबन्द किया गया।
साथ ही 110 सीआरपीसी के तहत गंगापुर सिटी थाना द्वारा 14 इस्तगासा पेश कर 14 लोगों को पाबन्द किया गया। जिला पुलिस द्वारा सतत् कार्यवाही जारी है।