जयपुर: जयपुर पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर रविवार रात कार्रवाई की है। पुलिस ने एक दुकान में पतंग-डोर के बीच छिपा रखे चाइनीज मांझे के 35 चरखे बरामद किए है। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले आरोपी को राउंडअप किया है। पुलिस टीम फिलहाल आरोपी से चाइनीज मांझे की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है। हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह ने बताया कि शाम करीब 7 बजे मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है।
मुखबिर से सूचना मिली कि वाटिका रोड पर एक दुकानदार चाइनीज मांझा बेच रहा है। सरकार के प्रति*बंध के बाद भी चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। वाटिका रोड स्थित दुकान पर पुलिस टीम ने सर्च किया। तलाशी के दौरान पतंग-डोर के बीच छिपा रखे चाइनीज मांझे के चरखे मिले है। पुलिस सर्च में चाइनीज मांझे के 35 चरखे मिले है। पुलिस ने चाइनीज मांझे के चरखे जब्त कर आरोपी मनोज को राउंडअप कर लिया है।