16 वर्षीय बालक को महज 3 दिन में किया दस्तयाब
16 वर्षीय बालक को महज 3 दिन में किया दस्तयाब, गुमशुदा आशीष प्रजापत है भांवता निवासी, बालक को हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से किया गया दस्तयाब, थानाधिकारी अजय कुमार मीणा के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्रवाई, दस्तयाब बालक बीएससी (विज्ञान) प्रथम वर्ष का है छात्र, पुलिस ने बालक को किया परिजनों के सुपुर्द।