जयपुर: जयपुर के एक कैफे में नाबा*लिग लड़की से गैं*गरे*प का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार अ*श्लील वीडियो से दोनों आरोपियों ने ब्लै*कमेल किया। फेसबुक आईडी बनाकर फोटो सहित अ*श्लील कमेंट कर वायरल किए। इसके बाद नाबा*लिग पीड़िता के पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कालवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच ACP (वैशाली नगर) आलोक कुमार गौतम कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि कालवाड़ रोड की रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि नाबा*लिग बेटी से दो परिचित लड़कों के गैं*गरे*प करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मार्च-2025 में दोनों आरोपियों ने बहला-फुसलाकर नाबा*लिग बेटी को कालवाड़ स्थित कैफे में ले गए। ड*रा-ध*मकाकर बेहोशी की हालत में रे*प किया।
अपने मोबाइल में अ*श्लील फोटो-वीडियो बना लिए। फेसबुक आईडी बनाकर नाबा*लिग बेटी की फोटो के साथ अ*श्लील कमेंट करके वायरल करने लगा। वि*रोध करने पर आरोपियों ने जा*न से मा*रने की ध*मकी दी। कालवाड़ थाने में नाबालिग बेटी के साथ पहुंचे पिता ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने गैं*गरे*प, पॉक्सो व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।