सवाई माधोपुर करमोदा निवासी अशोक वर्मा के साथ बजरिया में गत 2 जनवरी 2022 को शाम 5:00 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की। जिसे लेकर परिवादी अशोक वर्मा मानटाउन थाने उसी समय एफआईआर दर्ज कराने पहुंच गया था। लेकिन आज सुबह जब अशोक वर्मा छात्र नेता अनिल गुणसारिया अन्य साथी के साथ पुलिस थाना मानटाउन गए। जब एफआईआर की कॉपी मांगी गई तो थाने पर तैनात पुलिसकर्मी शैतान चौधरी ने धक्के देकर बाहर निकालते हुए असभ्य भाषा व गाली गलोज का प्रयोग करते हुए थाने से बाहर निकाल दिया एवं दुर्व्यवहार किया।
इसके बाद सैकड़ों दलित वर्ग के लोग सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर पर एकत्रित हुए। दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सवाई माधोपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया एवं तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ शैतान चौधरी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया एवं प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद एफआईआर दर्ज की गई। छात्र नेता अनिल गुजरिया ने बताया कि दलित वर्ग के लोग बड़ी मुश्किल से थाना कोर्ट कचहरी तक पहुंचते हैं।
उस स्थिति में पुलिस प्रशासन के लोग उनसे असभ्य व्यवहार करते हैं, जिससे दलित वर्ग के लोगों को न्याय नहीं मिल पाता है। इसलिए हम मांग करते हैं शैतान सिंह चौधरी पुलिसकर्मी को बर्खास्त किया जाए और करमोदा निवासी अशोक वर्मा को न्याय दिया जाए। अगर कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले समय में बहुत बड़ा जन आक्रोश माधोपुर में होगा। इस मौके पर सुमित जोलिया, महेन्द्र कवरिया, मनोज रेगर, राजेश कवरिया, पार्षद पुरूषोत्तम जोलिया उपस्थित रहे।