सूरवाल एवं मलारना डुंगर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बनास नदी से चार बिना नंबरी ट्रैक्टर- ट्रॉली एवं दो ट्रॉली को जब्त किया है। साथ ही एक ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्तिजार पुत्र अब्दुल अजीज निवासी बहतेड सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर राजेश सिहं के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार दानोदिया व वृताधिकारी डॉ. कृष्णा सामरियां के सुपरविजन में पुलिस थाना सूरवाल व थाना मलारना डुंगर द्वारा आज सोमवार को संयुक्त कार्रवाई के दौरानद सियाराम हेड कांस्टेबल जाप्ता द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की बनास नदी में घेराबन्दी की गई।
जिसमें 6 ट्रैक्टर ट्रॉली जिनमे लोडरो व झावीयो से बनास नदी की बजरी भर रहे थे। जिनको घेरा गया तो लोडर, झावियो व दो ट्रैक्टर अपनी ट्रॉलियां बनास नदी में फस जाने के कारण ट्रॉलियों को मौके पर ही छोड़कर भाग गये एवं चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जिनमे अवैध बनास बजरी भरी हुई थी फंसे हुए मिले।
जिनमे से तीन ट्रैक्टरों के चालक अपने ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छोड़कर भाग गये तथा एक ट्रैक्टर ट्रॉली जिसमें अवैध बजरी भरी हुई थी का चालक मौजुद मिला। चार ट्रैक्टर ट्रॉली व दो ट्रॉलियां जिनमे अवैध बजरी भरी हुई थी अन्य साधनों में से बजरी खाली करके वैकल्पिक साधनों द्वारा फसे हुए साधनों को निकाला गया तो उक्त साधनों में कुछ मात्रा मे ही बजरी रही।
जिनके पास किसी प्रकार का कोई रायल्टी या रवन्ना नहीं होने पर जप्त की गई व एक चालक इन्तिजार पुत्र अब्दुल अजीज निवासी बहतेड को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।