बौंली में पुलिस की सख्ती, किराने की दुकानों को करवाया बंद
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मामले को लेकर बौंली में पुलिस की विशेष सख्ती, आज किराने की दुकानों को भी करवाया बंद, उच्च अधिकारियों के निर्देशों का हवाला देते हुए दुकानों को करवाया बंद, जिले में कोरोना से मौत के मामलों में वृद्धि के बाद अपनाई पुलिस ने सख्ती, मेडिकल दुकानों के अलावा पूरे बाजार को कराया बंद, एसएचओ श्रीकिशन मीना ने की बौंली मुख्य बाजार में गश्त, दूसरी लहर में पहली बार पुलिस ने की विशेष सख्ती।