जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने आज बुधवार को चौथ का बरवाड़ा, शिवाड़, जामडोली बार्डर, बौंली, जस्टाना और भाड़ौती का दौरा कर कोविड़ गाइडलाइन की पालना तथा वाहनों की आवाजाही की जांच की। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के जवानों से चेकपोस्ट पर वाहनों की आवाजाही को चेक करने एवं आपात स्थिति के अतिरिक्त अन्य वाहनों को नहीं आने देने की जांच की। उन्होंने लोगों को भी गाइड लाइन की पालना करने और कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए घरों पर रहने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने शिवाड़ चौकी और जामडोली के निकट अंतर्जिला बोर्डर चेक पोस्ट पर भी जांच की।
बौंली में पुलिस थानाधिकारी सहित पुलिस के जवानों को गाइड लाइन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने गैर अनुमत वाहनों के सड़क पर आने पर जब्ती और सीज की कार्रवाई के निर्देश भी दिए है। पुलिस अधीक्षक ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा चेक को तोड़ने के लिए लोगों से गाइड लाइन की पालना करने का आग्रह भी किया।