राज्य में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण
जयपुर: आज राजस्थान के प्रमुख शहरों में बड़ा प्रदूषण, भीलवाड़ा में 219, चूरू में 277, बारां में 227, भिवाड़ी में 268 AQI किया दर्ज, इस प्रकार बूंदी 274, धौलपुर में 290, जयपुर में 281, हनुमानगढ़ में 266, झुंझुनूं में 284, पाली में 256, सीकर में 275, कोटा में 299, श्रीगंगानगर में 297 और टोंक में 326 AQI किया दर्ज।