जयपुर:- पॉपुलर फ्रंट के चेयरमैन ओएमए सलाम का जयपुर दो दिवसीय दौरा संपन्न हुआ। दो दिनों में चेयरमैन ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने बताया कि गत 11 सितंबर को चेयरमैन ने सभी जिला व प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात की और संगठन के जिला स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। चेयरमैन ने वर्तमान परिदृश्य में संगठन की आवश्यकता और संगठन के समक्ष आ रही विभिन्न चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की।
चेयरमैन ने कहा कि संगठन के खिलाफ चल रही नकारात्मक साजिशों का मकसद संगठन के बढ़ते जनसमर्थन को कम करना है लेकिन बीजेपी और आरएसएस की तमाम साजिशों के बाद भी संगठन की लोकप्रियता व जनसमर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। अब जरूरत है कि संगठन का ग्राम व मोहल्ला स्तर तक विस्तार करें। 12 सितंबर को शहर के कई बुद्धिजीवियों व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की और देश व प्रदेश के कई ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया। चेयरमैन ने कहा कि हमने बहुत पहले ही आरएसएस के फासीवादी एजेंडे के बारे में चेताया था। देश की सेकुलर ताकतों ने इसे नजरअंदाज किया। आज सभी संघ और बीजेपी की तानाशाही देख रहे हैं।