दो साल बाद एनएफएसए में नाम जोड़ने का पोर्टल होगा शुरू
दो साल बाद एनएफएसए में नाम जोड़ने का पोर्टल होगा शुरू, पात्र व्यक्ति अब जुड़वा सकेंगे अपना नाम, खाद्य विभाग ने लिखा डिओआईटी को पोर्टल खोलने का पत्र, आधार-जनआधार का नाम जोड़ने पर ऑप्शन, डिओआईटी का ट्रायल पूरा होने के साथ ही खुल जाएगा एनएफएसए का पोर्टल, मई-2020 से एनएफएसए में नाम जुड़वाने को पोर्टल है बन्द, वर्तमान में 4.32 करोड़ यूनिट एनएफएसए सूची में दर्ज, बजट में 10 लाख नाम जोड़ने की हुई है घोषणा।