राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही “जल शक्ति अभियान” के तहत “पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता” का आयोजन प्रातः 10ः30 बजे से किया गया। जिसका विषय “जल संरक्षण” था। इस प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर के विभिन्न विद्यालयों एवं व्यक्तिगत रूप से आकर लगभग 100 प्रतिभागियों ने निःशुल्क पंजीकरण कराया एवं प्रतियोगिता में भाग लिया।
सर्वप्रथम संग्रहालय के वैज्ञानिकों द्वारा प्रतियोगिता एवं उसके विषय से सम्बंधित जानकारी दी गई । इसके उपरान्त समस्त प्रतिभागियों ने बहुत ही अर्थपूर्ण एवं जल संरक्षण से जुड़े हुए पोस्टर बनायें।
“पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता” के विजेता प्रतिभागियों को 5 अगस्त 2019 को जल शक्ति अभियान, भारत सरकार के केंद्रीय नोडल अधिकारी अरविन्द कु. नौटियाल, के कर कमलों से आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये जाने की घोषणा की गयी।