सवाई माधोपुर का स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी, 2024 आयोजन की पूर्व तैयारी बैठक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि स्थापना दिवस जैसे कार्यक्रमों से सवाई माधोपुर की समृद्ध विरासत एवं कला संस्कृति को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को इसके इतिहास बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह को स्थापना दिवस के भव्य आयोजन के लिए आमजन एवं पर्यटकों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 19 जनवरी, 2024 को आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ में पर्यटक, खिलाड़ी एवं आमजन की अधिकाधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए क्यूआर कोड एवं गूगल लिंक https://forms.gle/
2 जनवरी, 2024 को अपरान्ह 3 बजे समस्त पार्षद, जनप्रतिनिधि, होटल प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ प्राप्त सुझावों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। बैठक में सवाई माधोपुर उत्सव के तहत आयोजित होने वाली रन फॉर सवाई माधोपुर, भव्य शोभायात्रा, राजस्थानी पुरूष वेशभूषा प्रतियोगिता, फोटो प्रदर्शनी, रंगीलों राजस्थान सांस्कृतिक संध्या, बैण्ड प्रदर्शन, फुटबॉल मैत्री मैच, म्यूजिकल नाइट आदि की रूपरेखा निर्धारित के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने सवाई माधोपुर स्थापना दिवस के सफल आयोजन के लिए स्वच्छता सप्ताह के दौरान सवाई माधोपुर नगर परिषद् को नगर के प्रमुख चौराहों, शहर की मुख्य सड़को की साज-सज्जा एवं सौंदर्यकरण की जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, सहायक कलेक्टर एवं नगर परिषद आयुक्त यशार्थ शेखर, जिला शिक्षा अधिकारी नाथूलाल खटीक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मीना आर्य, उप निदेशक अमित गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी रजनीश विद्यार्थी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।