राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सरदार शहर से विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा की जिला इकाई की ओर से आज रविवार को परशुराम मंदिर मानटाउन पर श्रद्धांजलि सभा जिला अध्यक्ष अशोक पाठक की अध्यक्षता की में रखी गई।
जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने बताया की श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने पंडित भंवरलाल शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनका सामाजिक कार्यों में गहरा लगाव और मिलनसारिता की सराहना करते हुए उन्हें कुशल राजनेता, संगठनकर्ता एवं समर्पित व्यक्तित्व का धनी बताया।
इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, नाथूलाल शर्मा, आलोक शर्मा, तुलसीराम शर्मा, वैद्य विमलेश शर्मा, विनोद शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, विनोद गौत्तम, नरेंद्र गौत्तम, सतीश बोहरा, कैलाश चंद्र शर्मा एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा आदि मौजूद रहे।