प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के दौसा में “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना” को “गोद भराई” समारोह के रूप में मनाने की नई पहल की सराहना की है।
दौसा सांसद जसकौर मीना ने एक ट्वीट थ्रेड में बताया कि राजस्थान के दौसा में लोग प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को ‘गोद भराई’ समारोह के रूप में मनाते हैं, जहां सभी गर्भवती महिलाएं एक साथ आती हैं और उन्हें अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए ‘पोषण किट’ दी जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि अकेले राजस्थान में 2022-23 के दौरान इस योजना से लगभग 3.5 लाख महिलाएं लाभान्वित हुई हैं।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ने संपूर्ण भारत में असंख्य महिलाओं के जीवन को प्रभावित किया है।
दौसा में हम इस योजना को ‘गोद भराई’ समारोह के रूप में मनाते हैं, जहां सभी गर्भवती महिलाएं एक साथ एकत्र होती हैं और हम उन्हें उनके बच्चों के स्वास्थ्य के लिए ‘पोषण किट‘ देते हैं। pic.twitter.com/mPKv3aNGOm
— Jaskaur Meena (@JaskaurBJP) June 11, 2023
मातृ वंदना एक माता की ही नहीं अपितु प्रथम गुरु , प्रथम आदिशक्ति, प्रथम देव और प्रथम संवेदना की वंदना है।
मातृवंदन को एक योजना के रूप में सभी माताओं के हितार्थ लागू करने का विचार स्वयं अपनी माता का वंदन करने वाले हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के हृदय https://t.co/EtGN0VZYD6— Jaskaur Meena (@JaskaurBJP) June 12, 2023
दौसा से संसद सदस्य के ट्वीट थ्रेड का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है की – “दौसा की यह अनूठी पहल प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को नई ऊर्जा देने वाली है। इससे माताओं के साथ-साथ शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित हो रही है।”
दौसा की यह अनूठी पहल प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को नई ऊर्जा देने वाली है। इससे माताओं के साथ-साथ शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित हो रही है। https://t.co/A6uxbh7o60
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2023
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उ.मा. विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9461462222, 9887641704