प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर को सवाई माधोपुर मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास करेंगे। सांसद टोंक – सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बताया कि 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत सरकार एवं केन्द्रीय मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सवाई माधोपुर चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिये शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय सवाई माधोपुर के लिए कुल 325 करोड़ रूपए स्वीकृत किये गए है। जिसमें केन्द्रीयांश राज्यांश 60ः40 है।
इन महाविद्यालयों में शैक्षणिक भवन, विद्यार्थी छात्रावास (पुरुष एवं महिला), रेजीडेन्ट नर्सेज, इंटर्न छात्रावास, प्रधानाचार्य निवास, शिक्षक आवास एवं खेलकूद मैदान आदि का निर्माण किया जाएगा, जिससे की मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य से जिले के अन्तर्गत आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ राज्य के अन्य जिले के आमजन भी चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित होंगे। मेडिकल कॉलेज के आरम्भ होने से संबंद्ध नवीन अस्पताल सवाई माधोपुर में 250 शय्याओ में वृद्धि होगी। साथ ही 4 नवीन ऑपरेशन थियेटरों का भी निर्माण होगा।
सांसद जौनापुरिया ने बताया कि वर्तमान में जिला अस्पतालों में लगभग 4-5 विशिष्ट सुविधाएं ही उपलब्ध कराई जा रही है। मेडिकल कॉलेज बनने के उपरान्त चरणबद्ध तरीके से 14-15 अतिरिक्त विशिष्टताओं में वृद्धि होगी जिससे उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाऐं एवं रिसर्च की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। प्रति चिकित्सालय 30 बेड की इमरजेन्सी सुविधा आरंभ होगी जिससे त्रिस्तरीय केयर की इमरजेन्सी सुविधा में विस्तार होगा। प्रति मेडिकल कॉलेज में 1 स्किल लेब आरम्भ होने से विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल क्लिनिकल ट्रेनिगं दी जा सकेगी जिससे उनकी चिकित्सकीय कुशलता क्षमता में वृद्धि होगी। मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य हेतु कार्यकारी एजेन्सी आरएसआरडीसी लिमिटेड है और कार्य प्रगति पर है।
सांसद जौनापुरिया ने मेडिकल काॅलेज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। सांसद ने बताया कि लगभग 7 वर्ष पहले 12 दिसम्बर, 2014 को उन्होने संसदीय क्षेत्र टोंक व सवाई माधोपुर में मेडिकल काॅलेज खोलने की मांग रखी थी और पत्राचार भी किया था, जिसको स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने पूरा करते हुए, 27 नवम्बर, 2019 को संसदीय क्षेत्र टोंक व सवाई माधोपुर में क्रमश: 325 – 325 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल काॅलेज खोलने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर पूरा किया। मेडिकल काॅलेज स्थापना का कार्य केन्द्र प्रायोजित योजना (सेन्ट्रल स्पोस्सर्ड स्कीम) के अधीन किया जा रहा हैं।