Sunday , 30 March 2025
Breaking News

आरजीएचएस में गड़बड़ी करने वाले निजी अस्पतालों पर होगी वसूली 

जयपुर: वित्त (व्यय) विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) में अनुमोदित निजी अस्पतालों को अनुचित पैकेज बुकिंग से बचने की नसीहत दी है। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे दावों में कई अनियमितताएँ पाई गई हैं। कुछ निजी अस्पतालों द्वारा इस योजना में दस्तावेजों का एक से अधिक स्थानों पर उपयोग, ओपीडी को नियम विरूद्ध आईपीडी  में परिवर्तित करना, अनावश्यक रूप से अधिक बिल तैयार करना तथा बिना आवश्यकता के अतिरिक्त जांचें करवा कर क्लेम राशि बढ़ाने जैसी गड़बड़ियाँ की जा रही हैं।

 

 

Private hospitals found guilty of irregularities in RGHS will be fined In Rajasthan

 

 

 

जैन ने मंगलवार को इस संबंध में वीसी के माध्यम से निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वित्त विभाग द्वारा आरजीएचएस की मॉनिटरिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित विशेष ऑडिट सैल का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कई अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वीसी वीडियो में पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से  बताया गया कि अस्पतालों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे दावों में कई अनियमितताएँ पाई जा रही हैं।

 

 

 

 

 

इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए अस्पतालों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि जो अस्पताल बार-बार मामूली गलती के नाम पर गलत क्लेम प्रस्तुत कर रहे हैं, उनके खिलाफ वसूली, निलंबन एवं डी-एम्पैनलमेंट जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी। नवीन जैन ने कहा कि निजी अस्पताल हाल ही में इस योजना से निलंबित किए गए अस्पतालों द्वारा की गई गलतियों से सीख लें जिससे इस तरह की गड़बड़ियों पर अंकुश लगाया जा सके।

 

 

 

 

उन्होंने  निजी अस्पतालों को योजना के दिशा-निर्देशों को भली-भांति समझने के लिए विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध गाइडलाइंस को पढ़ने की सलाह दी। इस बैठक में अस्पताल प्रतिनि​धियों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान  कई उपयोगी सुझाव सामने आए, जिन पर आगामी 10 दिनों में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ACB action on commercial tax officers in churu

एसीबी ने वाणिज्यिक कर अधिकारियों को एक लाख रूपये रि*श्वत लेते दबोचा

जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी चूरू इकाई द्वारा 28 मार्च को कार्रवाई …

Fire incident in a crops of wheat in baran

आग लगने से करीब 70-80 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक

आग लगने से करीब 70-80 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक     …

सरकार पत्रकारों की सुरक्षा और समृद्धि के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री शर्मा

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नेतृत्व एक ऐसे युग की ओर अग्रसर है, …

Tax evasion invoices jaipur news 28 march 25

जाली बिलों से कर चोरी के मामलों में सीए अंकित जैन गिर*फ्तार

जयपुर: बिना किसी माल अथवा सेवा की सप्लाई किये केवल बिल जारी करते हुए 10.05 …

Scooty distributed to the girl students of Daulatpura Vidyalaya in bundi

दौलतपुरा विद्यालय की छात्राओं को वितरित की स्कूटी

इन्द्रगढ़/बूंदी: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा ब्लॉक केशवरायपाटन जिला बूंदी में 27 मार्च को काली …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !