नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट प्रियंका के भाई सांसद राहुल गांधी ने जीती थी। राहुल गांधी रायबरेली सीट से भी विजयी हुए थे और उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी।
वायनाड सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। प्रियंका गांधी के नामांकन के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अमेठी से सांसद केएल शर्मा सहित कई बड़े नेता वायनाड पहुंचे हैं। नामांकन वायनाड में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ रोड शो भी किया है।