उत्तर प्रदेश:- रायबरेली में चुनावी सभा के दौरान मंच पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी हँसी मजाक करते हुए नजर आए। इसी बीच प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से एक सवाल का जवाब देने के लिए कहा, “और सवाल था कि – शादी कब करोगे?” इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि- “अब जल्दी ही शादी करनी पड़ेगी।”
दरअसल प्रियंका गांधी मंच पर बैठीं हुई थीं। राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को अपने पास बुलाया और प्यार से उनके गाल पकड़ते हुए कहा, “ये मेरी बहन है और मैं इसका दिल से धन्यवाद करता हूं, जब मैं देश भर में चुनाव प्रचार कर रहा हूं तब यहां ये मेरी मदद के लिए अपना ख़ून पसीना दे रही है।”
मैं चुनाव प्रचार के लिए पूरे देश के दौरे पर हूं।
ऐसे में मेरी बहन ने यहां मेरे लिए अपना खून-पसीना एक कर दिया है।
उसका दिल से धन्यवाद ❤️
: @RahulGandhi जी
📍 रायबरेली, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/zUIX6Mm1YS
— Congress (@INCIndia) May 13, 2024
राहुल गांधी अपनी बात पूरी करते की इससे पहले प्रियंका गांधी ने समर्थकों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि, “पहले उनका जवाब दो।” राहुल ने पूछा, सवाल क्या है, तो प्रियंका ने कहा- “शादी कब करोगे।” राहुल गांधी से ये कई बार पूछा गया है कि वो शादी कब करेंगे। वो अकसर इस सवाल को टाल देते हैं। इस बार उन्होंने जवाब में कहा, “लगता है अब जल्दी ही शादी करनी पड़ेगी।”