सवाई माधोपुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों तीन दिवसीय निजी दौरे पर सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में है। इस दौरान प्रियंका ने बीते शनिवार शाम की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर टाइगर सफारी का लुफ्त उठाया। टाइगर सफारी के दौरान प्रियंका गांधी को रणथंभौर के जोन नम्बर तीन में बाघिन रिद्धि व उसकी बेटी माही के दीदार हुए।
इस दौरान प्रियंका गाँधी व बाघिन रिद्धि एंव माही के बीच करीब दो से तीन घंटे तक लुकाछिपी का खेल चलता रहा, कभी बाघिन रिद्धि ओर माही प्रियंका के सामने आ जाती तो कभी अचानक से जंगल की झाड़ियों में ओझल हो जाती। टाइगर साइटिंग के दौरान प्रियंका ने बाघिन रिद्धि को शिकार के लिए एक सांभर के पीछे दौड़ते देखा। लेकिन बाघिन सांभर का शिकार करने में नाकाम रही, इसके बाद बाघिन रिद्धि व उसकी बेटी माही जोन नम्बर तीन के राजबाग इलाके में पहुंची।
इस दौरान प्रियंका वाड्रा भी बाघिन के पीछे पीछे राजबाग इलाके में पंहुँची, जहाँ प्रियंका के बाघिन रिद्धि व माही की अठखेलिया देखी। राजबाग से बाघिन रिद्धि पद्मला तालाब ओर बाघिन माही झालरा वन क्षेत्र की तरफ रवाना हो गई। इस दौरान एक चीतल का बच्चा बाघिन माही का शि*कार होने से बाल-बाल बच गया। बाघिन रिद्धि माही की अठखेलिया देख प्रियंका वाड्रा खासी अभिभूत नजर आयी।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं वायनाड सांसद प्रियंका वाड्रा शुक्रवार शाम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच सड़क मार्ग से रणथंभौर पंहुँची थी, जहाँ वे रणथंभौर के पांच सितारा होटल शेरबाग में ठहरी हुई थी। सूचना मिल रही है कि प्रियंका गांधी आज रणथंभौर से दिल्ली के लिए रावाना हो गई है।