ख्वाजा साहब के उर्स पर वीआईपी की चादर आने का सिलसिला शुरू
अजमेर: हजरत ख्वाजा गरीब नवाज का 813 उर्स, ख्वाजा साहब के उर्स पर वीआईपी की चादर आने का सिलसिला हुआ शुरू, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सरंक्षण और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार की चादर पहुंची दरगाह, ख्वाजा साहब के सालाना उर्स के मौके पर इंद्रेश कुमार की चादर है पेश, आस्थाना शरीफ पर पेश हुई मखमली चादर और अकीदत के फूल, इंद्रेश कुमार ने 40 फिट लंबी चादर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के डेलिगेश के साथ भेजी, चादर पेश कर देश में अमन चैन और भाईचार कायम रहने की मांगी गई दुआ, चादर पेश होने के बाद बुलंद दरवाजे से इंद्रेश कुमार का पढ़ा गया संदेश