Monday , 30 September 2024

गंगापुर शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन कलश यात्रा

कर्नल बैंसला की भव्य यात्रा एवं गुर्जर समाज की विशाल जनसभा 23 अगस्त को

 

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अस्थि विसर्जन कलश यात्रा को लेकर गुर्जर समाज की बैठक जयपुर रोड़ हिंगोटिया स्थित देवनारायण मंदिर पर आयोजित हुई। जिसमें गंगापुर सिटी एवं बामनवास क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए। इसकी तैयारियों को लेकर गुर्जर समाज गंगापुर सिटी व बामनवास के लोगों ने बैठक में समाज के पंच पटेलों द्वारा चर्चा कर रूपरेखा तैयार की तथा सभी को अलग – अलग जिम्मेदारी सौंपी। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा राजस्थान प्रदेश में निकली जा रही हैं। जिसके तहत स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा 23 अगस्त को गंगापुर सिटी पहुंचेगी जिसको लेकर कर्नल बैंसला के अंतिम दर्शनों के लिए यात्रा निकाली जा रही हैं।

 

 

गुर्जर समाज के युवा जिला अध्यक्ष मनोज कुनकटा ने बताया कि यात्रा 23 अगस्त को 4 बजे नादौती होते हुए गंगापुर पहुंचेगी एवं शहर की सीमा में प्रवेश करते समय राजकीय पीजी कॉलेज पर गुर्जर समाज के लोग एकत्रित होकर भव्य स्वागत करेंगे। इसके पश्चात गाजे, बाजे, डीजे के साथ रैली के रूप में विशाल यात्रा के साथ सैनिक नगर होते हुए उदेई मोड़, फव्वारा चौक, जामा मस्जिद, कैलाश टाकीज, न्यू ट्रक यूनियन, ईदगाह मोड़, जयपुर बाईपास होते हुए जयपुर रोड़ हिंगोटिया स्थित भगवान देवनारायण मंदिर परिसर पहुंचेगी। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। इसके पश्चात देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज विशाल जनसभा होगी जिसमें गुर्जर समाज के महिला, पुरुष सहित युवा हजारों की संख्या में विशाल जनसमूह के रुप में भाग लेंगे। साथ ही विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। रात्रि विश्राम मंदिर परिसर में होगा।

 

public meeting of Gurjar society on 23th August in gangapur city

 

24 अगस्त को यात्रा सुबह रवाना होकर थली, कोयला, सितौड़, बामनवास मोड़, पिपलाई होते हुए खेड़ली मोड़ पर पहुंचेगी जहां पर भी गुर्जर समाज बामनवास के लोगों द्वारा विशाल जनसमूह के रुप में भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा का उद्देश्य गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का गुर्जर समाज को संदेश मुझे समाज में केवल अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा चाहिए हमें कुपोषित समाज नहीं चाहिए। मुझे समाज में पढ़ी – लिखी मां चाहिए। पढ़ी – लिखी मां एक तरफ 100 क्षिक्षक एक तरफ। मुझे कर्ज में डूब हुआ समाज नहीं चाहिए क्योकि वह तीन पीढ़ियों का सत्यानाश करेगा। अंग्रेजी सीखो और नशा मत करो।15 साल की इमरजेंसी लगा दो केवल शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा कोई खर्च नहीं। कथा, भागवत, सामाजिक कुरीतियों को बंद करो जो बचत हो उसे शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च करों। समाज के युवाओं से छा जाओ और छाए रहो का संदेश पहुंचाना है।

 

समापन 12 सितम्बर को कर्नल बैंसला के जन्मदिन पर पुष्कर में होगा। जहां उनकी अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। अस्थि विसर्जन के अंतिम दिन पुष्कर गुर्जर समाज के लाखों लोग जुटेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज कुनकटा ने बताया कि बैठक में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति सदस्य व यात्रा संयोजक रामकेश छंगा, अध्यक्ष शिवलाल खेड़ली, शिंभूलाल खेड़ली, बदनसिंह गुर्जर, केदार मास्टर, ओमी सरपंच, बिरजू देहरी, गिर्राज बैराडा, हंसा बैंसला, मानसिंह सुरगढ़, वैध रामकेश खटाना, राधामोहन कंपाउंडर, रामेश्वर नेता, जोरावर सिंह, बक्ताबर सिंह, भगवान डायरेक्टर, ओमप्रकाश पटेल, रायसिंह फिरासपुर, कैलाश हिंगोटिया, रामकिशोर सांगरवासा, मोहसिंह फौजी, श्रीमोहर आस्ट्रोली, विजेंद्र मोतीपुरा, राजेंद्र मानपुर, इंद्राज मानपुर, नवल थली, नवल दनगस, पदम गंडाल, मुनीम पोसवाल, रामहंस बांसरोटा, विक्रम फिरासपुर, रॉकी गुर्जर, मनोज बांसरोटा, रेखसिंह अवाना एवं महेंद्र डोई सहीत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

एसीबी मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में लगी आग

एसीबी मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में लगी आग     जयपुर: एसीबी मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस …

juice married women jaipur police 30 sept 24

जूस में न*शीला पदार्थ पिलाकर विवाहिता से किया रे*प

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रे*प की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही …

Online cyber mantown sawai madhopur police news 30 sept 24

ऑनलाइन साइबर ठ*गी के 6 युवकों को दबोचा

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए …

Hotel Sher bagh news sawai madhopur 30 sept 24

सवाई माधोपुर के इस होटल को मिली ब*म से उड़ाने की ध*मकी  

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पांच सितारा होटल शेर बाघ ग्रुप को …

Now the atmosphere in Kota is like the valley of Kashmir Dussehra Fair

अब कश्मीर की वादियों जैसा माहौल कोटा में

कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में इस बार दशहरा मेले में लोगों को उमस से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !