टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस एवं भाजपा प्रत्याशियों ने क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया।
कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा के साथ विधायक दानिश अबरार ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह जगह मीणा व अबरार का माला पहनाकर स्वागत किया।
कांग्रेस पार्टी द्वारा टोंक सवाई माधोपुर से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद नमोनारायण मीणा गत दिवस जयपुर से टोंक में जनसंपर्क करते हुए सवाई माधोपुर पहुंचे थे। शाम को यहां रात्रि विश्राम करने के बाद उन्होंने सुबह करमोदा, सूरवाल, रसूलपुरा, भाडोती, मलारना डूंगर, मलारना चौड़ सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने विधायक अबरार को समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी व टोंक व सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने जिले की ग्राम पंचायत खिलचीपुर, शेरपुर, छारोदा के ग्राम जमुलखेडा, रावल, भदलाव व भदलाव के ग्राम पाडली, कुण्डेरा, श्यामपुरा, ऐण्डा एवं ऐण्डा के ग्राम निवाडी, डूंगरी व ग्राम तालडा, भूरी पहाडी व ग्राम खिडखिडा में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जैन के साथ जनसम्पर्क किया।
जनसम्पर्क कार्यक्रम में मीरा सैनी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनिता वर्मा, मण्डल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सुगंधी, अशोकराज मीणा, सवाई माधोपुर प्रधान सूरजमल बैरवा, पूर्व प्रधान आशा मीणा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।