1.
सवाई माधोपुर सिटी बस यूनियन द्वारा पुलवामा हमले के विरोध में यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा बसों का संचालन निश्चित अवधि के लिए बन्द कर विरोध मार्च का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यूनियन अध्यक्ष अतीक मोहम्मद ने बताया कि इस अवसर पर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई तथा सभी के द्वारा शहीदों के परिवारों की सहायता की भी मांग की गई।
इस दौरान यूनियन के उपाध्यक्ष नफीसउद्दीन, वहीद भाई, जाकिर भाई, हमीद भाई, कृष्ण मुरारी, भरत सिंह, रसूल भाई, पप्पू सरदार तथा शत्रु माली सहित सभी चालक तथा परिचालक मौजूद रहे।
2.
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने भी पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि गांधी पार्क गुलाब बाग में कैंडल जलाकर, दो मिनट का मौन रख कर व नारेबाजी करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर रामगौपाल गुणसारिया, अनिल गुणसारिया, राजेश मुराडिया, मोनू खटीक, संजय वर्मा,रामकेश सैनी, सोनू वर्मा, मक्खन लाल मीणा, विजेंद्र सिंह राजावत, सतपाल मीणा, दीक्षात, संजय खान, हेमराज वर्मा, सुनील जांगिड़, विशाल मीणा, नरेंद्र नोगिया उपस्थित थे।
3.
मलारना डूंगर उपखंड में गंगापुर सिटी मोड़ पर स्थानीय युवाओं ने शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला व पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान युवाओं ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर आतंकी ताकतों को मुँह तोड़ जवाब देना होगा। शहीदों के सम्मान में 2 मिनट मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान रविकांत शर्मा, जयकेश मीना, सुनील शर्मा, अकरम बुनियाद, फैसल(भुरू),अरशद बैग, मजहर बैग,आशिक बैग, मशकूर बैग आदि युवा मौजूद थे।
4.
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित योग सेवा दल समिति के कोषाध्यक्ष राजेश सैनी की अध्यक्षता में 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हूए जवानों को केंडल जलाकर व दो मिनट का मौन तथा पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से सलामी के साथ श्रद्धाजंलि दी एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान राजेश सैनी, चरनसिंह गुर्जर, अमित नामा, जितेश नामा, पंकज जैन, पवन नामा, बबलू गुर्जर, रामलाल, महावीर यादव, सहित कई लोग उपस्थित थे। समिति के सदस्य चरनसिंह गुर्जर ने आज 72 घंटे में उपवास तोड़ा।